उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट काफी चर्चाओं में रहती है, क्योंकि इस सीट से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान आते हैं. अब इस बार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अब्दुल्ला ने रामपुर सीट को लेकर एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की और कहा कि इस बार रामपुर की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत रही है.
आजम खान को हराने की तमन्ना से लड़ते हैं लोग चुनाव
अब्दुल्ला आजम ने कहा कि, रामपुर से ज्यादातर लोग इसलिए खड़े नहीं होते हैं कि चुनाव जीतना है, बल्कि इसलिए चुनाव में आते हैं कि आजम खान साहब को हराना है. लेकिन पिछले 40 साल में आज तक ये नहीं हो पाया. जब अब्दुल्ला से पूछा गया कि क्या आजम खान इस बार जेल से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि, अगर पार्टी चाहेगी तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगे.
अब्दुल्ला ने बताया कि, उनके खिलाफ करीब 43 मुकदमे हैं और उनके पिता आजम खान के खिलाफ करीब 102 मुकदमे हैं. उन्होंने कहा कि, पिछले 23 महीने से जेल में रहने के बाद बाहर आए अब्दुल्ला आजम ने कहा कि, ये दौर एक बुरे ख्वाब की तरह है. जो आज भी जारी है. शायद ही आजाद हिंदुस्तान में बेगुनाही की किसी परिवार को इतनी सजा मिली होगी.
हम पर लगाए बकरी, भैंस चोरी के आरोप - अब्दुल्ला
अब्दुल्ला आजम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये वो लोग हैं, जो यहां लोगों से हाथ मिलाने से डरते थे. आज से कई साल पहले भी गलती से हाथ मिलाने पर गाड़ी में बैठकर हाथों को सैनिटाइज करते थे. उन्होंने कहा कि, हम पर भैंस चोरी, बकरी चोरी और किताब चोरी करने का आरोप है. ये अच्छा हुआ कि मस्जिद के बाहर से चप्पल चोरी करने की एफआईआर नहीं हुई.
हमजा मियां बोले - आजम खान कोई तोप नहीं
अब्दुल्ला के अलावा रामपुर की स्वार सीट पर नवाब परिवार के ही हमजा मियां इस बार चुनावी मैदान में हैं. जो कांग्रेस छोड़कर अपना दल में शामिल हुए हैं और वो नवाब काजिल अली खान के बेटे हैं. जब हमजा मियां से पूछा गया कि ये सीट आजम खान का गढ़ मानी जाती है तो आप कैसे चुनावी मैदान में लड़ेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि, आजम खान कोई तोप नहीं हैं. सत्ता में रहते हुए हर कोई चिल्लाता है. उन्होंने दावा किया कि आजम खान कहीं भी रेस में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें - RPN Singh के कांग्रेस छोड़ने पर Sachin Pilot की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?