ABP C Voter Survey: गर्मी शांत करने वाले CM Yogi के बयान को कैसे देखते हैं? लोगों के जवाब ने चौंकाया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने एक कार्यक्रम में कहा कि गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी 10 मार्च के बाद.
ABP C Voter Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में आज से 10 दिनों बाद पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है. बीजेपी समाजवादी पार्टी पर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगा रही है. वहीं सपा का कहना है कि सत्तारूढ़ दल ने खुद करीब 100 दागी छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
इन सब के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, ''ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी 10 मार्च के बाद. गर्मी कैसे शांत होगी? ये तो मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं.'' हापुड़ में 30 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी (CM Yogi) ने यह बयान दिया था. उनका इशारा नाहिद हसन की तरफ था. सीएम योगी के बयान पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा है.
वहीं आम लोगों की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. स्नैप पोल में सी वोटर ने लोगों से पूछा गर्मी शांत करने वाले सीएम योगी (CM Yogi) के भाषण को कैसे देखते हैं? इसके जवाब में 36 फीसदी लोगों ने कहा कि हां सीएम ने सही कहा है. वहीं 53 फीसदी ने कहा कि गलत बयान दिया गया. 11 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया.
गर्मी शांत करने वाले योगी के भाषण को कैसे देखते हैं ?
सही कहा-36%
गलत कहा-53%
पता नहीं-11%