(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rakesh Tikait को लेकर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, जयंत चौधरी को मिले बीजेपी के ऑफर पर दिया ये रिएक्शन
Akhilesh Yadav on Rakesh Tikait: जयंत चौधरी को बीजेपी की तरफ से ऑफर मिलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अमित शाह का न्यौता कौन स्वीकार कर रहा है? उनके हालात कैसे हैं कि उन्हें न्यौता देना पड़ रहा है.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी का सियासी संग्राम दिलचस्प हो चला है. समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने आज मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राकेश जी को मैं समझा दूंगा, वो हमारे रथ में बैठेंगे.
यह प्रेस कांफ्रेंस केंद्रीय ऐसे समय में हुई है जब बीजेपी ने जयंत चौधरी को साथ आने का न्योता दिया है और आरएलडी अध्यक्ष इस ऑफर को ठुकरा चुके हैं. जयंत चौधरी के बीजेपी के ऑफर को ठुकराने के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और अमित शाह का न्यौता कौन स्वीकार कर रहा है? उनके हालात कैसे हैं कि उन्हें न्यौता देना पड़ रहा है.
हम दोनों किसान के बेटे
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, आज जयंत चौधरी और मैं विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. यह चुनाव चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने का भी है, जो किसानों को संपन्न बनाना चाहते थे. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी अपना संकल्प पढ़ें कि उसने अपने वादे को पूरा किया क्या? इस बार ऐतिहासिक जीत होने जा रही है. आरएलडी और एसपी मिलकर बीजेपी को हराने जा रही है. हम दोनों किसानों के बेटे हैं. किसानों के हक के लिए आखिरी हक तक लड़ेंगे.
पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि तीन कानून बिना किसानों के रायशुमारी के लाए गए. किसानों ने एक होकर सरकार को कानून वापस लेने पर मजबूर कर दिया. तीन कानून को वोट के लिए वापस लिए हैं. किसानों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोई भी ऐसा कानून यूपी में लागू नहीं हो पाएगा. बिजली 300 यूनिट मुफ्त होगी और एमएसपी की खरीद के लिए सरकारी इंतजाम करने होंगे, वो हम करेंगे.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल बोले- पंजाब को रेत चोर नहीं, ईमानदार CM चाहिए, भगवंत मान आज तक किसी से 25 पैसे नहीं लिए
ये भी पढ़ें- SC से 12 BJP विधायकों को सस्पेंड करने का फैसला रद्द, फडणवीस बोले- सत्यमेव जयते, जानें किसने क्या कहा