Akhilesh Yadav Kanpur Vijay Yatra: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. जहां एक तरफ सत्ताधारी बीजेपी फिर से सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है, तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव को उम्मीद है कि उनकी पार्टी इस बार यूपी में कुछ कमाल करने जा रही है. ऐसे में अखिलेश यादव लगातार रोड शो और चुनावी रैलियों में जुटे हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र करहल के बाद अब अखिलेश कानपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विजय यात्रा निकाली. 


कानपुर में अपने उम्मीदवार को साथ लिए अखिलेश यादव यात्रा निकालते नजर आए. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी सड़कों पर मौजूद दिखे. वहीं अखिलेश को जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए देखा गया. कानपुर में अखिलेश यादव की विजय यात्रा के दौरान काफी भीड़ नजर आई, जिसे पार्टी ने ट्विटर पर खूब भुनाया और कहा कि, अखिलेश के लिए उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि यूपी में अखिलेश यादव सरकार बनाने जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें - UP Election: Shivpal Yadav की फोटो पर बोले सीएम योगी- मुझे बहुत हंसी आई, बेचारे वो प्रदेश के नेता...


अखिलेश का सीएम योगी पर निशाना
कानपुर में इस रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित भी किया. जिसमें उन्होंने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को बाबा मुख्यमंत्री कहा. अखिलेश ने कहा कि, बाबा मुख्यमंत्री जानवरों को नहीं पकड़ पाए और उनका सबसे प्रिय जानवर सड़कों पर घूमता है, लैपटॉप चलाना तो दूर ये सांड को भी नहीं पकड़ पा रहे हैं. जब से समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है भारतीय जनता पार्टी की बिजली गुल हो गई है. उनका ट्रांसफार्मर फुंक गया है. 


नए तरीके से कानपुर को बसाने का वादा
अखिलेश यादव ने कानपुर का जिक्र करते हुए कहा कि, "कानपुर में जो कारखाने बंद पड़े हैं उनको चलाएंगे. जो सुविधा देनी है वह सुविधा देंगे. सड़के बनानी पड़ी तो सड़कें बनाएंगे. साथ में आपकी सुविधा के लिए एलिवेटेड रोड भी देंगे. ताकि आप जाम में ना फंसे. कानपुर को डीकन्जेस्ट करना पड़ेगा तो करेंगे. नए तरीके से कानपुर को बसाएंगे." अखिलेश ने कहा कि, कानपुर का सबसे बड़ा काम मेट्रो समाजवादियों ने चलाई. दिल्ली से कैंची आई, लखनऊ से फीता आया और शिलान्यास का शिलान्यास कर दिया. सपा सरकार आएगी तो उन्नाव तक मेट्रो चलेगी. ग्रीन पार्क में क्रिकेट मैच सपा सरकार ने कराए. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश-मुलायम के साथ वाली तस्वीर पर बीजेपी ने कसा तंज तो शिवपाल यादव ने दिया ये जवाब