UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए प्रचार थम गया है. बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले आज राजनेताओं ने जमकर जुबानी तीर चलाए. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा बुलडोजर कह रहे हैं कि उन्होंने बुलडोजर मेंटिनेंस पर दिया है. क्योंकि इनको भी पता है कि इनकी सरकार आने वाली नहीं है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैलियों में बुलडोजर का जिक्र करते रहे हैं. योगी आदित्यनाथ कहते हैं दोबारा सत्ता में आने पर अपराधियों और माफिया तत्वों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी और प्रदेश में एक ओर विकास होगा. दूसरी तरफ असामाजिक तत्वों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ''चुनाव के दौरान राज्य के सभी बुलडोजर मरम्मत के लिये भेजे गए हैं, लेकिन बुलडोजर 10 मार्च (मतगणना की तारीख) के बाद अपना काम फिर से शुरू करेंगे.''
अखिलेश यादव का वार
अखिलेश यादव ने कहा, ''बाबा मुख्यमंत्री कहते थे कि गर्मी निकाल देंगे. लेकिन जैसे-जैसे मतदान हुआ भाजपा के लोग ठंडे हो गए हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''बाबा मुख्यमंत्री का काम था उद्घाटन का उद्घाटन करना, शिलान्यास का शिलान्यास करना. रंग बदलना-शहरों का नाम बदलना. इस बार एक अंग्रेजी अखबार ने इनका ही नाम बदल दिया है . 'बुलडोजर बाबा' नाम रख दिया है.'' अखिलेश यादव ने कहा कि अमेठी का जोश और उत्साह बता रहा है कि यहां से समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतने जा रही है.
बीजेपी के खिलाफ अखिलेश यादव की नो कमेंट वाली रणनीति, जानें क्या है वजह