UP Election 2022: 'जहां भी जाते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, वहां बनती है सरकार', अखिलेश यादव ने बताया BJP को कितनी मिलेंगी सीटें
UP Assembly Election 2022: लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. हालांकि हमारे सीएम को क्रिकेट खेलना नहीं आता.
![UP Election 2022: 'जहां भी जाते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, वहां बनती है सरकार', अखिलेश यादव ने बताया BJP को कितनी मिलेंगी सीटें UP Election 2022 Akhilesh Yadav says As Swami Prasad Maurya said wherever he goes the government is formed UP Election 2022: 'जहां भी जाते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, वहां बनती है सरकार', अखिलेश यादव ने बताया BJP को कितनी मिलेंगी सीटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/1d5c41dc18c14fc6ac49d45369da66da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में दलबदल और फेरबदल का खेल शुरू हो चुका है. पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने आज सपा का दामन थाम लिया. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), सीएम योगी पर तंज कसने से नहीं चूके.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी (CM Yogi) पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) के एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. हालांकि हमारे सीएम को क्रिकेट खेलना नहीं आता. अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि वह जहां भी जाते हैं, सरकार बनती है. इस बार भी वह अपने साथ भारी संख्या में नेताओं को लेकर आए हैं.
20 फीसदी सीटें भी अब BJP को नहीं मिलेंगी
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "80 बनाम 20" से उनका मतलब है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश चुनाव में 20 फीसदी सीटें मिलेंगी, जबकि बाकी 80 प्रतिशत सपा को मिलेगी. आज की भीड़ देखकर लगता है कि अब उनको वह भी मिलना मुश्किल होगा. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा अन्य भाजपा विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौर्य के आने से पार्टी को मजबूती मिली है.
BJP का सफाया होना तय
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले हमने कहा था कि मुख्यमंत्री जी को गणित का अध्यापक रखना होगा . यह जो अस्सी और बीस की बात कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के साथ अस्सी फीसदी लोग खड़े ही हो गये . जिन जिन लोगों ने आज मंच को देखा होगा, स्वामी प्रसाद मौर्य की बात सुनी होगी, उससे लगता है कि वह 20 फीसदी भी उनके खिलाफ हो गये होंगे.' सपा नेता ने कहा, ‘‘अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है. अब कोई सफाया होने से रोक नहीं सकता और जो लोग तीन चौथाई की बात कर रहे थे, वह दरअसल तीन से चार फीसदी की बात कर रहे हैं ’’
साइकिल को कोई नहीं रोक सकता
यादव ने कहा, 'आज भाजपा के पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं हैं. यह वहीं भाजपा के लोग हैं जिन्होंने किसानो को भरोसा दिलाया था कि सरकार आएगी तो किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने किसानो का डीजल पेट्रोल महंगा कर दिया.' अखिलेश यादव ने कहा कि डिजिटल इंडिया की गलती को कौन भूल सकता है... छापे कहीं और होने वाले थे, लेकिन उनके ही घर में खत्म हो गए. हम विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे. साइकिल बहुत मजबूत है, क्योंकि समाजवादी और अंबेडकरवादी एक साथ आ गए हैं और इसे कोई नहीं रोक सकता.
इसलिए गोरखपुर चले गए योगी
मुझे लगता है कि सरकार के लोगों को पहले ही पता लग गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे होंगे, इसलिए हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए. हालांकि उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है. BJP छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज पार्टी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- UP Election से पहले BJP को लगे झटके के बीच बोले योगी सरकार के मंत्री, इस देश के सबसे बड़े OBC नेता हैं पीएम मोदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)