UP Election Amit Shah: यूपी चुनाव के तहत गृहमंत्री अमित शाह लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिबाई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने गुंडागर्दी और माफियाओं को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपनी सरकार की भी जमकर तारीफ की. 


सपा लौटी तो माफिया भी लौट आएंगे - शाह


अमित शाह ने कहा कि, यहां के लोग माफियाओं से डरते थे. लेकिन आज क्या कोई माफिया पश्चिमी यूपी में दिखाई देता है क्या? आजमगढ़ कहां है? अतीक अहमद कहां है? मुख्तार अंसारी कहां है? अगर आपने गलती कर दी और सपा की सरकार लाए तो ये सब वापस आएंगे या नहीं आएंगे? अमित शाह ने कहा कि, पांच साल के अंदर भाजपा सरकार ने माफियाओं का चुन-चुनकर सफाया करने का काम किया है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा - बीजेपी के पास नहीं कोई मॉडल, हम गर्मी नहीं युवाओं के लिए भर्ती उतारेंगे


वैक्सीनेशन को लेकर अखिलेश यादव पर हमला


अमित शाह ने कहा कि, आज मैं कहता हूं कि, सपा-बसपा की सरकारें थीं, बिजली आती थी क्या? आज 24 घंटा बिजली आती है. गरीबों के घरों में शौचालय बने हैं. हर गरीब के घर में गैस का सिलेंडर गया है. शाह ने कहा कि, वैक्सीन को अखिलेश जी ने भाजपा का टीका कहा. उन्होंने यूपी की जनता को गुमराह करने का काम किया है. अगर यूपी की जनता टीका ना लेती तो तीसरी लहर में क्या होता? ऐसे नेताओं को शासन का अधिकार नहीं है. 


ये भी पढ़ें - Punjab Election: कांग्रेस ने जारी किया अपना थीम सॉन्ग, दूसरा मौका देने की अपील की