Uttar Pradesh Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' (Election Manifesto) रविवार को जारी किया जाएगा. यह संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने शनिवार को यह जानकारी दी.


दीक्षित ने बताया कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में शाह संकल्प पत्र जारी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.


भाजपा के इस चुनावी घोषणा पत्र के लिए 15 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 'आकांक्षा पेटी' की शुरुआत कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे गए थे.


प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दावा कि भाजपा ने वर्ष 2017 में जारी किए गए संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को चरितार्थ किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और इस बार ‘सोच ईमानदार, काम असरदार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार' की थीम पर जनता के बीच अपने असरदार काम को लेकर आए हैं.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: 'भारत में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक राजा है', Rahul Gandhi ने सियासी रण में PM Modi पर कसा तंज


ये भी पढ़ें- Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी