UP Election Update: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कर्नाटक में स्कूलों में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि, “14 तारीख के दिन आप लोग पोलिंग बूथ पर जाइए. हमारी मां और बहनें, जो हिजाब पहनती हैं, वो भी हिजाब  पहनकर वोट करने जाएं. मैं क्या पहनता हूं क्या खाता हूं, किसी के बाप को झांकने की जरूरत नहीं है.”


एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी पार्टी को आड़े हाथों लिया. ओवैसी ने कहा, “हिजाब और बुर्का पहनना हमारा फंडामेंटल राइट (मौलिक अधिकार) है. मैं क्या पहनता हूं क्या खाता हूं, उसमें किसी के बाप को झांकने की जरूरत नहीं है. तुम अपने घर की फिक्र करो, हमारी चिंता न करें. दाढ़ी मेरी, टोपी मेरी, बुर्का मेरा, तुम्हें क्या?” ओवैसी ने कहा, "हिम्मत और हौसला क्या होती है अगर आपको देखना है तो कर्नाटक की उन हिजाबी लड़कियों को देखें, जो दुश्मन के सामने नारे-तकबीर की सदाएं बुलंद कर रही हैं. जो बैलट पर नही बुलेट पर यकीन रखते है और जिन्होंने गांधी को मारा उस मानसिकता के लोगों ने मुझ पर गोलियां चलाई." 


एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि, “हमारे धर्म में किसको भी किसके साथ जबरदस्ती करने का हक नहीं दिया गया है. अगर वो लड़कियां अपनी मर्जी से हिजाब पहनती हैं तो किसी को क्या दिक्कत है. बिलारी विधानसभा की अवाम से गुज़ारिश है कि मजलिस के हक़ में पतंग के निशान पर अपना वोट देकर मजलिस को क़ामयाब बनाएं.” ओवैसी ने पाकिस्तान की मलाला युसुफजई के भारत को लेकर दिए गए बयान पर ऐतराज जताया और कहा कि, “पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि मलाला पर पाक में हमला हुआ था.”


यह भी पढ़ेंः Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने हिजाब मामले को बड़ी बेंच को भेजा


OP Rajbhar का अजीबो गरीब बयान, 'जब ट्रेन के डिब्बे में 300 लोग चढ़ सकते हैं तो बाइक पर तीन सवारी क्यों नहीं?'