(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: बीजेपी का सपा-कांग्रेस पर आरोप, यूपी में हिंदुओं के खिलाफ बोलने वालों के साथ लड़ रहे चुनाव
UP Election 2022 BJP: संबित पात्रा ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कि हिंदुओं के खिलाफ ज्यादा नफरत कौन उगल सकता है.
Sambit Patra UP Election: यूपी चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में अब बीजेपी की तरफ से विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कि हिंदुओं के खिलाफ ज्यादा नफरत कौन उगल सकता है और हिंदुओं के खिलाफ बोलने वालों का कौन सी पार्टी स्वागत करती है.
जहर उगलने वाले मौलाना को कांग्रेस का समर्थन
संबित पात्रा ने कहा कि, कल कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मौलाना तौकीर रजा खान ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया. मीडिया ने इन्हीं मौलाना के वीडियो को दिखाया था, जिसमें वो हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहे थे. वे कह रहे थे कि अगर कानून व्यवस्था उनके जवानों के हाथ में आ जाए तो हिंदुओं को हिंदुस्तान में रहने की जगह तक नहीं मिलेगी. वो ये भी करते हैं कि हिंदुस्तान का नक्शा तक बदल देंगे. संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में भी यही किया.
समाजवादी पार्टी पर भी बीजेपी का हमला
समाजवादी पार्टी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, दो समुदायों के बीच लगातार जहर उगलना, दो समुदायों को किस प्रकार से दंगों में झोंकना यही असलम चौधरी विधानसभा धौलाना का काम रहा है. असलम चौधरी को भी समाजवादी पार्टी ने प्रमोट किया है. कैराना से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन के खिलाफ भाजपा ने आवाज उठाई थी, आज वो जेल में हैं. ये वही नाहिद हसन हैं जिसने हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला था और कैराना से हिंदुओं के पलायन के लिये जिम्मेदार थे.