UP BJP Campaign: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी लगातार अपने प्रचार अभियान में जुटी है. पार्टी की तरफ से प्रचार के अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसा ही एक प्रचार अभियान उन लोगों के लिए भी पार्टी ने शुरू किया है, जो बोल या सुन नहीं सकते हैं. यानी मूक बधिरों तक अपने वादों को पहुंचाया जा रहा है. 


मूक बधिरों के लिए वीडियो 
यूपी बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के वीडियो जारी किए जा रहे हैं. इनमें ऐसे वीडियो भी शामिल हैं, जो खास वर्ग के लोगों के लिए हैं, जो सुन और पढ़ नहीं पाते हैं. इसमें बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को शामिल किया है. यानी संकल्प पत्र में पार्टी ने जो वादे किए हैं, उन्हें वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम हो रहा है. जिससे मूक बधिर लोग यूपी के लिए बीजेपी के वादों को अच्छी तरह से समझ पाएं. 


क्यूआर कोड से सुन सकते हैं भाषण
इसके अलावा बीजेपी की तरफ से क्यूआर कोड वाले पर्चे भी बांटे जा रहे हैं. जिसे स्कैन करने के बाद आप बीजेपी के पूरे संकल्प पत्र को हिंदी और अंग्रेजी में बढ़ सकते हैं. बीजेपी ने कहा है कि टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है. क्योंकि ज्यादातर लोग अपने फोन से ही सभी चीजों को एक्सेस करना चाहते हैं, ऐसे में चुनावी वादे लोगों तक पहुंचाने का ये बेस्ट तरीका है. इसी तरह क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर लोग पीएम मोदी और अन्य बड़े बीजेपी नेताओं के भाषण भी अपने फोन पर आसानी से सुन सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - 


UP Election 2022: वायरल फोटो पर बीजेपी ने उठाए सवाल तो शिवपाल यादव ने किया पलटवार, कही ये बात


चुनाव प्रचार खत्म, 20 फरवरी को UP में 59 और पंजाब में सभी 117 सीटों पर वोटिंग, अखिलेश यादव भी मैदान में