UP Election 2022: जेपी नड्डा बोले- 'गुंडे या तो यूपी छोड़ देंगे या ढंग से रहेंगे,' बताया आगे का मास्टर प्लान
UP Election: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा बोले कि जो लोग सारी जिंदगी गुंडई, दबंगई की बात करते रहे, अब उन्हें भी मजबूरी में विकास की बात करनी पड़ रही है.
![UP Election 2022: जेपी नड्डा बोले- 'गुंडे या तो यूपी छोड़ देंगे या ढंग से रहेंगे,' बताया आगे का मास्टर प्लान UP Election 2022 BJP Chief JP Nadda targets Samajwadi Party and Akhilesh Yadav UP Election 2022: जेपी नड्डा बोले- 'गुंडे या तो यूपी छोड़ देंगे या ढंग से रहेंगे,' बताया आगे का मास्टर प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/3cc05d8801849a309afd83a303e0d379_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संत कबीर नगर में आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उत्तर प्रदेश के धनघटा, संतकबीरनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जो लोग सारी जिंदगी गुंडई, दबंगई, जाति-धर्म की बात करते रहे, अब उन्हें भी मजबूरी में विकास की बात करनी पड़ रही है.
'भाजपा को दिया गया एक-एक वोट गुंडई और दबंगई की कमर तोड़ेगा'
जेपी नड्डा ने आगे कहा, "ये बहुत ही हास्यास्पद लगता है. आपका भाजपा को दिया गया एक-एक वोट गुंडई और दबंगई की कमर तोड़ेगा. जब अखिलेश की सरकार थी तब प्रदेश भर में बाहुबली दनदनाते थे और आज जब डबल इंजन की सरकार है और कानून का राज है अब ये जेल में गिल्ली डंडा खेल रहे हैं. प्रदेश में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए भाजपा को वोट दें."
'योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफिया राज समाप्त किया'
उन्होंने आगे कहा, ''हमनें तय किया है कि हम एंटी टेररिस्ट कमांडो स्क्वाड का ट्रेनिंग सेंटर खोलेंगे, जिसे कानपुर, मेरठ, बहराइच, आजमगढ़ में खोला जाएगा और ये जो गुंडे हैं वो या तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे या तो ढंग से रहेंगे. एक समय में उत्तर प्रदेश बिमारू राज्य कहा जाता था और आज दूसरे नंबर पर खड़ा है यहां विकास हो रहा है, हर कोई यहां आकर फैक्ट्री लगाना चाहता है. ये सब इसलिए संभव हुआ है क्योंकि योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफिया राज समाप्त किया है.''
Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)