Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई है, बीजेपी लगातार राज्य में सियासी रणनीति को लेकर मीटिंग्स कर रही है. उत्तर प्रदेश चुनाव के उम्मीदवारों के चयन को लेकर कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. इस मीटिंग में देश के गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह भी पहुंचे हैं.
छठे और 7वें चरण के उम्मीदवारों के नामों के चयन को लेकर कोर ग्रुप की ये मीटिंग हो रही है. कोर ग्रुप की बैठक के लिए यूपी बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं.
बीजेपी ने हाल ही में यूपी की 85 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. असीम अरुण को कन्नौज से, अदिति सिंह को रायबरेली से, हरदोई से नितिन अग्रवाल को, बिधूना से रिया शाक्य को टिकट दिया गया है. 85 उम्मीदवारों में 15 महिलाएं हैं. असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश काडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने हाल में कानपुर के पुलिस आयुक्त पद पर रहते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली थी. इसके बाद 16 जनवरी को अरुण बीजेपी में शामिल हो गए थे.
रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से टिकट दिया गया है. हरिओम यादव को सिरसागंज से उम्मीदवार बनाया गया है. रामवीर उपाध्याय ने हाल ही में बीएसपी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. वहीं हरिओम यादव सपा से बीजेपी में आए हैं. पार्टी ने राज्य सरकार में मंत्री सतीश महाना को महाराजपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने अब तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 194 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. बीजेपी ने पहली सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसके बाद पार्टी ने बरेली जिले की दो और सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.