UP Election 2022: बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की अखिलेश यादव को चुनौती, बोले- मथुरा या वृंदावन से चुनाव लड़ें सपा अध्यक्ष
UP Election: अखिलेश यादव भी इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. उनके पास दो-तीन सीटों का विकल्प है लेकिन अभी उन्होंने सीट तय नहीं की है.
![UP Election 2022: बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की अखिलेश यादव को चुनौती, बोले- मथुरा या वृंदावन से चुनाव लड़ें सपा अध्यक्ष UP Election 2022 BJP Leader Dayashankar singh open challenge to akhilesh yadav mathura vrindavan ann UP Election 2022: बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की अखिलेश यादव को चुनौती, बोले- मथुरा या वृंदावन से चुनाव लड़ें सपा अध्यक्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/23f9b5e1a6b61d28825cea3087baf189_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dayashankar Singh on Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. उनके पास दो-तीन सीटों का विकल्प है लेकिन अभी उन्होंने सीट तय नहीं की है. अखिलेश के चुनाव लड़ने की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने उन्हें खुली चुनौती दे दी है. दयाशंकर सिंह ने कहा, 'मैं अखिलेश यादव को खुली चुनौती देता हूं कि वे मथुरा या वृंदावन से चुनाव लड़ें.
यहां से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश
अखिलेश ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. आजमगढ़, मैनपुरी और इटावा समेत कई जिलों से समाजवादी पार्टी के लोग उनसे चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं. ऐसा पहली बार है जब अखिलेश यादव राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इससे पहले कहा था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और राज्य में हर सीट पर अपना ध्यान फोकस करेंगे.
उधर, बीजेपी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधानसभा चुनाव में उतारा है. उन्हें पूर्वी यूपी को गोरखपुर सदर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. ऐसे में सपा अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर विधानसभा का चुनाव लड़ने का दबाव हो सकता है. वहीं अखिलेश के विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि वह (अखिलेश यादव) मन से चुनाव तो नहीं लड़ने जा रहें बल्कि वह भरे मन से चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव लड़ाने की बात की तो इसे लेकर उनके पार्टी के सदस्य ने जरूर सवाल किया होगा कि आप क्यों नहीं चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वो चुनाव लड़ना पसंद करते हैं.
अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के निर्णय पर बीजेपी राकेश त्रिपाठी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हर काम में बीजेपी की नकल करते हैं. सीएम योगी के चुनाव लड़ने के बाद उन पर भारी दबाव था. वह कहीं से भी चुनाव लड़ लें सपा की पराजय सुनिश्चित है. बीजेपी सरकार बनाएगी और अखिलेश ताली बजाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)