Sanjeev Balyan UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज का मतदान हो चुका है. जिसमें यूपी की 58 सीटों के लिए वोट डाले गए. ये तमाम सीटें पश्चिमी यूपी की थीं, जहां से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान आते हैं. बालियान ने एबीपी न्यूज़ के साथ पहले चरण के मतदान पर खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, इस बार भी माहौल 2017 जैसा ही लग रहा है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी का वोट शेयर इस बार पहले से ज्यादा बढ़ेगा. 


बीजेपी का वोटर साइलेंट रहता है - बालियान 
संजीव बालियान ने कहा कि, हमारे विपक्षी दल जमीन पर कम रहते हैं. उन्हें कम जानकारी रहती है. बीजेपी का वोट साइलेंट वोट है. जो शोर मचाता है वो समाजवादी पार्टी और गठबंधन को वोट करता है. उन्होंने कहा कि, इस बार विकास और कानून व्यवस्था पर वोट पड़ा है. लोगों ने पिछली सरकार से तुलना करते हुए वोट डाले हैं. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: यूपी में पहले चरण में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक


किसान आंदोलन के असर पर भी दिया जवाब 
किसान आंदोलन के चलते इस बार बीजेपी और खुद संजीव बालियान का पश्चिमी यूपी में काफी विरोध हुआ, इस पर बालियान ने कहा कि, किसान किसी का ट्रेडमार्क नहीं है. हम भी किसान हैं. हर पार्टी को समर्थन करने वाले किसान हैं. हमारे साथ भी किसानों का एक बड़ा तबका है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बालियान ने कहा कि, अखिलेश यादव नए-नए किसान बने हैं. 2012 से 17 तक उन्होंने किसानों को याद भी नहीं किया. लोग उनकी बातों में नहीं आएंगे. 


लखीमपुर खीरी कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को जमानत मिलने को लेकर केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा कि, मुझे आपके जरिए ही ये बात पता चली है. ये कोर्ट का मामला है मैं इसे किसी तरह नहीं देखता हूं. ये कोर्ट का मामला है. सरकार ने इस पर निष्पक्ष तरीके से जांच करवाई थी. 



ये भी पढ़ें - UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर जमकर साधा निशाना, बोले- 'सपा की सरकार आई तो माफियावाद...'