(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election: सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना- वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. उन्होंने गुरुवार को 2012 से 2017 वाली सपा सरकार पर निशाना साधा और अपनी सरकार से तुलना की.
Yogi Adityanath on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. उन्होंने गुरुवार को 2012 से 2017 वाली सपा सरकार पर निशाना साधा और अपनी सरकार से तुलना की.
सीएम योगी ने कहा, 'वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए, वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए. वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए और वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए.'
आप सब साक्षी हैं...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2022
वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए।
वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए।
वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए।
वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए हैं।
सैफई महोत्सव और दीपोत्सव की तुलना की थी
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई महोत्सव और दीपोत्सव की तुलना कर अखिलेश यादव को निशाने पर लिया था. योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर कहा, "प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी...प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे."
यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग
यूपी में 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.
पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी यूपी पर जाकर समाप्त होगा. यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें- UP Election: क्या हुआ तेरा वादा? अपने इन 7 संकल्पों को क्या पूरा कर पाई Yogi सरकार, वोटर की पैनी नजर मांग रही जवाब