ABP C-Voter Survey: सीएम योगी के चुनावी मैदान में उतरने से अखिलेश यादव पर भी बनेगा चुनाव लड़ने का दबाव? सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे
UP Election 2022: सर्वे में लोगों से पूछा गया कि, क्या सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने से अखिलेश यादव पर भी चुनाव लड़ने का दबाव बनेगा?
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. इस बार कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं, जिनमें एक नाम खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. जो गोरखपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. सीएम योगी के बाद अब अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें तेज हैं. इसी पर एबीपी-सी वोटर के सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया.
ज्यादातर लोगों ने माना - अखिलेश पर बनेगा दबाव
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि, क्या सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने से अखिलेश यादव पर भी चुनाव लड़ने का दबाव बनेगा? इस पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. क्योंकि ज्यादातर लोगों ने कहा कि इससे अखिलेश यादव पर जरूर दबाव बनेगा. कुल 48 फीसदी लोगों की ये राय थी. वहीं 33 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने कहा कि योगी के चुनाव लड़ने से अखिलेश पर कोई दबाव नहीं बनेगा. 19 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने पता नहीं में जवाब दिया.
मथुरा-अयोध्या पर अटकलों के बाद गोरखपुर से मिला टिकट
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा थी. पहले कहा जा रहा था कि योगी मथुरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि पार्टी के एक सांसद ने अपने सपने का हवाला देते हुए ये बात कही थी. उसके बाद बताया गया कि पार्टी अयोध्या से सीएम योगी को मैदान में उतार सकती है. लेकिन आखिरकार योगी आदित्यनाथ को पार्टी ने उन्हीं के पुराने क्षेत्र गोरखपुर से उतारने का ऐलान कर दिया. जिसे लेकर अखिलेश खूब हमलावर हैं. अखिलेश यादव का कहना है कि पार्टी ने नतीजों से पहले ही सीएम को उनके घर पहुंचा दिया है.
रही बात अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की तो उनसे रोजाना यही सवाल पूछा जाता है, लेकिन इस पर अखिलेश यादव साफ जवाब नहीं देते हैं. वो हमेशा कहते हैं कि उनकी पार्टी तय करेगी कि वो चुनाव लड़ेंगे या फिर नहीं.