CM Yogi Adityanath: यूपी में पहले चरण के मतदान के बाद तमाम दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं. लेकिन अब अगले चरण के लिए जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली में रोड शो करने पहुंचे. जहां उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, पश्चिम हो या फिर पूरब, चारों ओर भाजपा-भाजपा है. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर तबके के लिए काम किया है. जनता आज उसी के हिसाब से भाजपा को अपना भारी समर्थन दे रही है. सुरक्षा के मुद्दे पर जो काम हुआ है, इन सभी मुद्दों पर जनता भाजपा को अपना समर्थन दे रही है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: पहले चरण की वोटिंग को लेकर अपने-अपने दावे, क्या कुछ बोले PM Modi और Akhilesh Yadav?


दंगों को प्राथमिकता देने वालों को जनता ने किया खारिज - योगी


10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण के मतदान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पश्चिमी यूपी में सुरक्षा और गुंडागर्दी बड़े मुद्दे थे. अन्नदाता किसानों को सम्मान मिला, गरीब कल्याणकारी योजनाएं और कोविड प्रबंधन पर भी जनता ने वोट डाला है. जो लोग राष्ट्रवाद की बजाय जातिवाद को प्राथमिकता देना चाहते थे, जो लोग दंगों के प्राथमिकता देना चाहते थे. कल जनता ने उन्हें खारिज किया है. 


गर्मी और चर्बी निकालने वाले बयानों पर यूपी में खूब चर्चा हो रही है. इस पर योगी ने कहा कि, हर बयान समय की आवश्यकता होती है. जो लोग गर्मी दिखा रहे थे, उन्हें ये कहा गया कि 10 मार्च के बाद ये गर्मी भी शांत हो जाएगी. 



मथुरा और हिजाब विवाद पर भी दिया जवाब


राम मंदिर और काशी कॉरिडोर के बाद अब मथुरा को लेकर बीजेपी नेता और समर्थक काफी एक्टिव हैं. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वहां पर काम हो रहा है. मथुरा में तार्थ परिषद का गठन कर सरकार ने उस काम को तेजी से बढ़ा दिया है. 


हिजाब विवाद को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ये बहुत स्पष्ट है कि देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरीयत से नहीं. भारतीय जनता पार्टी संविधान का समर्थन कर रही है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: चुनावी रैली में Yogi Adityanath बोले- हमारी सरकार में विकास के साथ बुलडोजर भी चलेगा