UP Election 2022: गाज़ियाबाद में बोले सीएम योगी - कोरोनाकाल में जीविका और जीवन बचाने का कर रहे हैं काम, सपा का चेहरा सबके सामने आया
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, गाजियाबाद में रोजाना 10 हजार टेस्ट हो रहे हैं. प्रदेश में 72 हजार निगरानी कमेटी हैं.
यूपी चुनाव को लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. गाजियाबाद में ऐसी ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कामकाज गिनाए, साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी ने कहा कि, कोविड प्रबंधन पूरे विश्व ने देखा. विशेषज्ञों ने कहा था कि दूसरी लहर अधिक खतरनाक होगी लेकिन राज्य में लोगों की जान बचाई गई. आज तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, पहली दूसरी तीसरी वेव के दौरान मैं यहां आया. भारत और राज्य सरकार जीविका और जीवन बचा रहे हैं.
कोरोना को लेकर बरतनी होगी सावधानी - सीएम योगी
उन्होंने कहा कि, एक्टिव केस प्रदेश में 1 लाख से अधिक और गाजियाबाद में 10 हजार से अधिक हैं. तीसरी वेव कम खतरनाक है. लेकिन बीमारी है तो सावधानी बरतनी पड़ेगी. प्रदेश में 5 हजार 500 से अधिक जगह पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें. सीएम योगी ने कहा कि, सेकंड वेव के दौरान ऑक्सीजन का संकट देखने को मिला था. एयरफोर्स के जहाज और स्पेशल ट्रेन से ऑक्सीजन से लोगों की जान बचाने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें - Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टली, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग
यूपी का वैक्सीनेशन में अहम योगदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, गाजियाबाद में रोजाना 10 हजार टेस्ट हो रहे हैं. प्रदेश में 72 हजार निगरानी कमेटी हैं. गांव में प्रधान और शहर में पार्षद अध्यक्ष है. डोर टू डोर सर्वे किए जा रहे हैं. वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि, दुनिया का सबसे बड़ा अभियान चल रहा है कल तक 157 करोड़ डोज दी जा चुकी है. प्रदेश का वैक्सीनेशन में बड़ा योगदान है, हम 57 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे चुके हैं. गाजियाबाद में फर्स्ट डोज 98 फीसदी लोगों को दी जा चुकी है. वहीं 69 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि, समाजवादी पार्टी का चेहरा सामने आ गया है. व्यापारियों और सम्मानित लोगों की संपत्ति को कब्जा करने वालों को आश्रय दिया है. पार्टी सिंबल के लिए भी लेन देन हो रहा है. ये लोग लिस्ट भी सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं.