UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना - 'सैफई महोत्सव नहीं अब भव्य दीपोत्सव से है यूपी की पहचान'
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर कहा कि, "प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी..
Deepotsava Vs Saifai Mahotsava: उत्तर प्रदेश की सियासत में ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों में बहस ना छिड़ी हो. फिर चाहे वो मथुरा में मंदिर का मुद्दा हो या फिर हिंदू-मुस्लिम का... किसी भी तरह जनता को अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश की जा रही है. अब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सैफई महोत्सव और दीपोत्सव की तुलना कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को निशाने पर लिया है.
सैफई महोत्सव के साथ दीपोत्सव की तुलना
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर कहा कि, "प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी...प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे."
प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2022
प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे...
यानी योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने की कोशिश की है. बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ अपने 80-20 वाले फॉर्मूले के चलते चर्चा में थे. जिसमें उन्होंने साफ कह दिया था कि, यूपी में 80 फीसदी लोग पहले ही हमारे पक्ष में है और 20 फीसदी ने हमेशा विरोध किया है और विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें - ‘Twitter को मोहरा न बनने दें’, Rahul Gandhi ने CEO पराग अग्रवाल को लिखा पत्र
डिप्टी सीएम बोले- सपा का नारा, खाली प्लॉट हमारा
सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा. मौर्य ने गुंडागर्दी का मुद्दा उठाकर सपा पर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "श्री अखिलेश यादव जी UP की जनता नहीं भूली है, जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठा रहता है कोई गुंडा, समाजवादी पार्टी का नारा, ख़ाली प्लॉट हमारा, न गुंडागर्दी न भ्रष्टाचार फिर एक बार भाजपा सरकार."