CM Yogi Adityanath on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जैसे-जैसे करीब आ रहा है, नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पलटवार किया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारा क्या होगा 'बबुआ'? तुम तो ना घर के रहोगे ना घाट के...
दरअसल बीजेपी ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसमें योगी आदित्यनाथ का भी नाम है. उन्हें गोरखपुर से टिकट दिया गया है. इसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें पहले ही घर भेज दिया है. अखिलेश के इसी बयान पर योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है.
सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'सुनो बबुआ, 25 करोड़ प्रदेशवासियों को परिवार मानने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए पूरा प्रदेश ही उनका घर है. और यही प्रदेशवासी 10 मार्च को उन्हें दोबारा अपना अभिभावक भी घोषित करने जा रहे हैं. तुम्हारा क्या होगा 'बबुआ'? तुम तो ना घर के रहोगे ना घाट के...'
अखिलेश यादव ने क्या कहा था...
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने बाबा को वापस घर भेज दिया है. मुख्यमंत्री ने कभी अयोध्या कभी मथुरा कभी देवबंद और कभी प्रयागराज का नाम लिया लेकिन बीजेपी ने उन्हें पहले से घर भेज दिया है. अब मुख्यमंत्री को गोरखपुर से वापस आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो सीएम गोरखपुर में मेट्रो नहीं चला पाए जो सीवर लाइन नहीं बिछा पाए हों, जिसने बिजली महंगी कर दी हो जनता उससे क्या उम्मदी करेगी. इसके साथ ही अखिलेश ने दावा किया कि गोरखपुर से सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी.
ये भी पढ़ें- ABP News C Voter Survey 2022: पूर्वांचल और अवध UP की जनता का ये है मूड, BJP-SP के वोट शेयर में इतना है फासला