Yogi Adityanath Laal topi: यूपी चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आती जा रही है, माहौल भी उतना ही गरमाता जा रहा है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं. अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर लाल टोपी का जिक्र कर अखिलेश को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि, ये सपा की टोपी ही सुरक्षा के लिए खतरा है.
सुरक्षा के लिए खतरा है लाल टोपी - योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए फिर से समाजवादी पार्टी की लाल टोपी का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा कि, इनकी जो ये लाल टोपी है उसे प्रधानमंत्री जी ने रेड अलर्ट ऐसे ही नहीं कहा. ये सुरक्षा के लिए खतरा है. इस लाल टोपी का मतलब दंगा, इस लाल टोपी का मतलब हिस्ट्रीशीटर, इस लाल टोपी का मतलब राह चलते नागरिकों के साथ 'रहजनी', लाल टोपी का मतलब किसानों के खेत से 'ट्यूबेल और पंपसेट का चोरी' हो जाना है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर जातिवाद का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि, विकास करते हुए मैंने न जाति देखी, न चेहरा देखा, विकास सबका हुआ है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ है.
लाल टोपी पर मचा घमासान
बता दें कि पीएम मोदी ने सबसे पहले लाल टोपी का जिक्र किया था. जिसमें उन्होंने लाल टोपी को रेड अलर्ट बताया. इसके बाद से ही बीजेपी नेता और खुद सीएम योगी लाल टोपी को लेकर सपा और अखिलेश को घेरने का काम कर रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि बीजेपी के पास कुछ कहने के लिए नहीं बचा तो वो टोपी का सहारा ले रही है. पिछले दिनों अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि, इस बार ये लाल टोपी और लाल पोटली इन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे. हम लाल पोटली में अन्न लेकर अन्न संकप्ल दिला रहे हैं. भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटाया जाएगा.