UP News: उत्तर प्रदेश में रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि धौलाना क्रांतिकारियों की धरती है. उन्होंने इस दौरान 1857 की क्रांति का भी ज़िक्र किया. सीएम योगी ने कहा एक टीस जो पिछले विधानसभा चुनाव में रह गई थी कि क्या धौलाना में भी कमल खिलेगा? हापुड़ जिले की यह सीट इसलिए चर्चाओं में है, क्योंकि पिछली बार बीजेपी (BJP) की लहर के बावजूद यहां से बसपा (BSP) के कैंडिडेट ने जीत हासिल की थी. इस बार सत्ताधारी पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती और बड़े नेता भी इस सीट को लेकर पूरा जोर लगा रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले और बीजेपी की सरकार में फर्क साफ है. सपा और बसपा की सोच परिवारवादी और दंगावादी थी. जबकि बीजेपी जनता के लिए काम कर रही थी. सीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी की सरकार का असर साफ दिख रहा है. 2017 से पहले यहां कोई सुरक्षित नहीं था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, विकास का पैसा इत्र के मित्र के यहां जाता था और हर तीसरे दिन दंगा होता था. लेकिन दंगाइयों पर पिछली सरकारें कार्यवाही नहीं करती थीं. क्योंकि ने कहा कि दंगा के मंसूबे वाले लोग अब दुबके हुए हैं. 10 मार्च के बाद फिर सख्ती दिखेगी.
सीएम योगी ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी पर निशाना साधा और कहा कि, "यह दो लड़कों की जोड़ी है वह दंगा की साजिश के लिए आ रही है. यह इत्र के मित्र के साथ हैं. इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है और यह परिवार का विकास करते हैं." योगी ने कहा कि जब भी 2017 से पहले प्रदेश में भर्तियां निकलती थीं, तब चाचा भतीजे निकल पड़ते थे घोटाले करने के लिए.
सीएम ने कहा कि, "सपा और बीएसपी का विकास क्या था, वो सड़क पर नहीं दिखता. उनकी सरकार अंधेरा देती थी बिजली नहीं. गरीबों का राशन नहीं था अपना बंगला बनाते थे. लेकिन हम आए गरीबों को मकान दिया, पेंशन दी. 9 करोड़ गरीबों को स्वास्थ्य बीमा और राशन दिया." आदित्यनाथ ने कहा कि, "कोरोना में सपा बीएसपी कांग्रेस का कोई नही आया होगा, ये सभी नेता होम आइसोलेशन में थे. हम मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ दे रहे हैं.एसपी और बीएसपी की सरकार में तमंचे बनते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर दे रहे हैं. सोच साफ है."