Priyanka Gandhi Exclusive: प्रियंका गांधी ने इस बार यूपी में कांग्रेस को खड़ा करने की पूरी कोशिश की है. वो लगातार पिछले कई महीनों से यूपी की पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. अब चुनावों में कैसे वो तमाम समीकरणों को साध रही हैं, इसे लेकर प्रियंका ने एबीपी न्यूज के चुनावी प्रोग्राम घोषणापत्र में खुलकर बात की.
समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार - प्रियंका
प्रियंका गांधी ने कहा कि, विकास हर वर्ग का होना चाहिए, न कि सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का विकास होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी हर मंच से यही कह रही है कि देखिए आपकी परिस्थितियां ठीक नहीं हैं. आपके सामने रोजगार से लेकर हर तरह की मुश्किलें हैं. सरकार उन समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है. आपको अपने पैरों पर खड़े करने का काम नहीं हो रहा है.
आखिर क्या है प्रियंका का MY समीकरण, दिया जवाब
प्रियंका गांधी महिलाओं और युवाओं पर काफी ज्यादा फोकस कर रही हैं. इसीलिए उनके इस कॉम्बिनेशन को एमवाई यानी महिला और यूथ कॉन्बिनेशन कहा गया. इस पर प्रियंका ने कहा कि, इससे हम यूपी की जनता का फायदा देख रहे हैं. मान लीजिए कि आज किसी को ये बात समझ नहीं आई, लेकिन एक ना एक दिन आएगी. क्योंकि परेशानियां बहुत ज्यादा हैं. जिसके घर में भी जाओ उस घर में संकट है. इस संकट को दूर करने की राजनीति सिर्फ विकास की हो सकती है. इसमें महिला और युवा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. यूपी में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. 12 लाख सरकारी पद नहीं भरे गए. क्योंकि जनता ने सवाल करना छोड़ दिया है.
हमारे वादे खोखले नहीं हैं - प्रियंका
प्रियंका गांधी ने कहा कि, चुनाव के समय विकास और असली मुद्दों पर बात होनी चाहिए. कांग्रेस ने इसके लिए अपने घोषणापत्र में कई चीजों को शामिल किया है. जिसमें युवाओं के लिए भर्ती विधान है. इसमें हम कह रहे हैं कि ये खोखले वादे नहीं हैं. अगर हम कह रहे हैं कि 20 लाख रोजगार देंगे, तो यही दूसरे दल भी कर रहे हैं. लेकिन हम आपको दिखा रहे हैं कि ये 20 लाख रोजगार कहां से आएंगे और कहां खाली पद हैं.
प्रियंका ने कहा कि, जैसे छत्तीसगढ़ में शपथ के तीन घंटे बाद सभी किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए, वैसे ही यूपी में भी 10 दिन के भीतर सभी किसानों की कर्जमाफी होगी. जो हम कहते हैं वो करते हैं.