UP Election 2022: इमरान मसूद के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को नुकसान होगा? एबीपी-सी वोटर के सर्वे में लोगों ने दिया जवाब
UP Election 2022 Congress: सवाल है कि क्या इमरान मसूद जैसे नेता का चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है?
ABP C Voter Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले दल बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है. जहां एक ओर बीजेपी को लगातार झटके मिल रहे हैं, वहीं अब कांग्रेस में भी फूट नजर आई है. पार्टी के बड़े नेता इमरान मसूद और एक अन्य विधायक समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या इमरान मसूद जैसे नेता का चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है? एबीपी-सी वोटर सर्वे में यही सवाल पूछा गया. जिसके नतीजे काफी दिलचस्प आए.
ज्यादातर लोगों ने कहा, पार्टी को होगा नुकसान
इस सर्वे में ये साफ हो गया कि इमरान मसूद के जाने से कांग्रेस को कहीं न कहीं नुकसान झेलना पड़ सकता है. सर्वे के नतीजे में कुल 38 फीसदी लोगों ने माना कि इमरान मसूद के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को नुकसान होगा. साथ ही 31 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने माना कि पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. वहीं पता नहीं कहने वाले भी 31 फीसदी लोग थे.
अखिलेश यादव से हुई मुलाकात
बता दें कि इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी के साथ जाने का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि फिलहाल मेरे साथ विधायक मसूद अख्तर पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, उनके अलावा विधायक नरेश सैनी भी लखनऊ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में सिर्फ बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच लड़ाई है. इसके बाद इमरान मसूद ने अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की. जिसकी तस्वीर भी सामने आई. जिससे लगभग साफ हो गया कि कांग्रेस से टूटकर ये विधायक भी अखिलेश यादव की ही झोली में गिरे हैं. बता दें कि इमरान मसूद को कांग्रेस का कद्दावर नेता माना जाता था, पश्चिमी यूपी में उनका काफी वर्चस्व माना जाता है.