UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने CM योगी पर साधा निशाना, बोलीं- कोई गर्मी निकाल रहा, कोई चर्बी, हम कह रहे- भर्ती निकालो
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ गया है. सभी नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
![UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने CM योगी पर साधा निशाना, बोलीं- कोई गर्मी निकाल रहा, कोई चर्बी, हम कह रहे- भर्ती निकालो UP Election 2022 Congress Leader Priyanka Gandhi denounced Yogi Adityanath in Aligarh Said We want employment know in detail UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने CM योगी पर साधा निशाना, बोलीं- कोई गर्मी निकाल रहा, कोई चर्बी, हम कह रहे- भर्ती निकालो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/d8f83827ce73ff464b00a47eb6f0202f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi in Aligarh: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को अलीगढ़ में प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने योगी के 'गर्मी निकालने' वाले बयान को लेकर कहा कि कोई व्यक्ति ‘गर्मी’ निकालने की बात कर रहा है, जबकि कांग्रेस बेरोजगारों की 'भर्ती' की बात कर रही है. प्रियंका ने अलीगढ़ में इगलास और खैर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया.
अलीगढ़ में एक व्यक्ति के साथ बातचीत के दौरान प्रियंका को यह कहते हुए सुना गया, "अब कोई 'गर्मी निकालने की' और कोई 'चर्बी निकालने की' बात कर रहा है, लेकिन हम कांग्रेस 'भर्ती' निकालने की बात कह रहे हैं. यहां खड़े कई युवा बेरोजगार हैं, सरकार में लगभग 12 लाख पद खाली पड़े हैं." कांग्रेस महासचिव ने अलीगढ़ में लोगों से घर-घर जाकर संपर्क कार्यक्रम किया और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे.
योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं की "खून की गर्मी" शांत हो जाएगी. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा किए गये एक ट्वीट में कहा गया है, 'इस बार भर्ती निकालने की बात करने वालों को वोट दीजिए, चर्बी निकालने और गर्मी निकालने वालों को खारिज कीजिए."
यूपी में 10 फरवरी से होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: गोरखपुर में CM योगी को कैसे हराएंगे अखिलेश यादव? abp न्यूज़ से बातचीत में खुद किया ये खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)