UP News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने सोमवार को नोएडा में जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 80 बनाम 20 वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि, "हम उनसे बेरोजगार युवकों का प्रतिशत बताने की मांग कर रहे हैं." राज्य में प्रियंका लगातार युवाओं के मुद्दे को उठा रही हैं और सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साध रही हैं.


प्रियंका गांधी ने कहा कि, "चुनाव के समय जो बात होनी चाहिए वह नहीं हो रही. विकास की बात ही नहीं हो रही है. युवाओं के रोजगार को लेकर सत्ताधारी पार्टी कुछ नहीं बोल रही है." कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इस  माहौल को ठीक करने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है. युवाओं को रोजगार की जरूरत है. युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह अपने मुद्दों पर चर्चा कराएं, जिनसे उनका भविष्य बने. प्रियंका ने कहा कि हमने युवाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र निकाला है, जिसमें रोजगार को लेकर पूरी जानकारी दी गई है. 


UP Election 2022: पूर्व सपाई और अब केंद्रीय मंत्री अखिलेश को सपा के गढ़ में ही देंगे टक्कर, जानिए एसपी बघेल के बारे में सबकुछ


प्रियंका गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "लाखों वैकेंसी खाली पड़ी हुई हैं. एनटीपीसी रेलवे वाले छात्रों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. भर्तियों की परीक्षा या तो रद्द हो जाती है या पेपर लीक हो जाते हैं. छात्रों का कैरियर बर्बाद किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि एग्जाम और रिजल्ट में करीब डेढ़ साल का गैप है. जबकि हम चाहते हैं कि यह गैप 6 महीनों से ज्यादा का ना हो. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम एक स्पेशल रिक्रूटमेंट कमीशन बनाना चाहते हैं, जो छात्रों की परेशानियों को समझे और समय पर परीक्षाएं आयोजित कराए.


Elections 2022: चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों को बड़ी राहत, तय संख्या के साथ जनसभा की मंजूरी - जानिए पूरा ब्योरा


यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में अगले महीने से वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. राज्य में कांग्रेस की कमान खुद प्रियंका गांधी ने संभाली हुई है और वे लगातार सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर दिखाई दे रही हैं. वे लगातार युवाओं के साथ संवाद कर रही हैं और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही हैं.