UP Election 2022: गर्मी और चर्बी निकालने वाले बयानों पर प्रियंका गांधी ने पूछा - आप भर्तियां क्यों नहीं निकालते?
Garmi and Charbi Remarks: प्रियंका गांधी ने कहा कि, आपके प्रदेश की क्या समस्याएं हैं. जब राजनीतिक दलों के नेता आपके सामने आकर कहते हैं कि किसी की गर्मी निकालेंगे, क्या ये आपकी समस्या है?
![UP Election 2022: गर्मी और चर्बी निकालने वाले बयानों पर प्रियंका गांधी ने पूछा - आप भर्तियां क्यों नहीं निकालते? UP Election 2022 Congress Priyanka Gandhi Garmi and Charbi Remarks ask about vacancy jobs unemployment UP Election 2022: गर्मी और चर्बी निकालने वाले बयानों पर प्रियंका गांधी ने पूछा - आप भर्तियां क्यों नहीं निकालते?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/8fb6fcfc82cbf564e2a83f1ed11c5c08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi UP Election: यूपी की राजनीति में जमीनी मुद्दों से ज्यादा नेताओं की बयान बाजियों का जिक्र है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से गर्मी उतारने वाला बयान दिया है, इस पर खूब हंगामा जारी है. अब इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी योगी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जो गर्मी और चर्बी निकालने की बात कर रहे हैं वो भर्ती निकालने की बात क्यों नहीं करते?
रोजगार को लेकर प्रियंका ने पूछे सवाल
प्रियंका गांधी ने कहा कि, देखिए चुनाव चल रहा है, आपके सामने आकर अनेक दलों के नेता भाषण देने आते हैं. आज यहां खड़े होकर मैं भी आपसे बातें करने आई हूं. इसके बाद प्रियंका ने युवाओं से हाथ खड़े करने को कहा है. साथ ही कहा कि अब वो लोग हाथ खड़ा करें जिन्हें पिछले पांच साल में रोजगार मिला है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि, आपके प्रदेश की क्या समस्याएं हैं. जब राजनीतिक दलों के नेता आपके सामने आकर कहते हैं कि किसी की गर्मी निकालेंगे, क्या ये आपकी समस्या है? जब कोई कहता है कि किसी की चर्बी निकालेंगे, तो क्या ये आपकी समस्या है? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि भर्तियां क्यों नहीं निकाल रहे हैं, रोजगार क्यों नहीं निकाल रहे हैं. पांच साल सत्ता में रहे हैं और आप जैसे तमाम बेरोजगार इस पूरे प्रदेश में हैं.
सीएम योगी और जयंत चौधरी का बयान
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 मार्च यानी चुनाव नतीजों के बाद कुछ लोगों की गर्मी उतारने वाला बयान दिया था. जिसके बाद इस बयान पर खूब विवाद हुआ. बीजेपी ने तर्क दिया कि सीएम ने माफियाओं के लिए ऐसा बयान दिया. लेकिन विपक्षी दलों ने उन्हें जमकर घेरा. उनके इस बयान पर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने भी चर्बी उतारने की बात कही थी. अब प्रियंका गांधी ने इन्हीं दो बयानों का जिक्र कर रोजगार के मुद्दे को उठाया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)