UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट (Sarojini Nagar Seat) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को चुनाव मैदान में उतारा है. नाम की घोषणा होने के बाद राजेश्वर सिंह ने कहा कि वे शासन में सुधार करना चाहेंगे और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा कि शासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर से शुरू की गई जांच में अपना सहयोग देंगे. उन्होंने कहा, "सीएम योगी माफियाओं के खिलाफ अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए हमें उनका साथ देने की जरूरत है. इसके साथ ही बढ़ती सांप्रदायिकता (communalism) पर काबू पाने जरूरत है." उन्होंने आगे कहा कि मैं देश के भविष्य के लिए काम करने के लिए बीजेपी की विचारधारा को आगे बढ़ाऊंगा.
उठ रहे सवालों को लेकर क्या बोले?
भारत सरकार की सेवा से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही राजेश्वर सिंह को बीजेपी से टिकट मिलने पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा, "यहां राजनीतिक संरक्षण का कोई सवाल ही नहीं है. बीजेपी एक बड़ी पार्टी है और यहां योग्यता देखकर टिकट दिए जाते हैं."
सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा दे चुके राजेश्वर सिंह ने सोमवार को ऐलान किया कि कि भारत सरकार की सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ((VRS) के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है. इसकी घोषणा करते हुए अपने पत्र में सिंह ने जिक्र किया कि ईडी में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय प्रभाव और सार्वजनिक महत्व के कई घोटालों का खुलासा किया और उनकी जांच की है. इनमें 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा, एयरसेल मैक्सिस घोटाला, आम्रपाली घोटाला, नोकिया पोंजी घोटाला, गोमती रिवरफ्रंट घोटाला शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-