Aman Mani Tripathi: यूपी विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है. अब महराजगंज से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी मायावती की बीएसपी में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें पार्टी की तरफ से नौतनवा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है.
बीजेपी की तरफ से ऋषि त्रिपाठी को टिकट
बता दें कि अमनमणि त्रिपाठी अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं. पहले कहा जा रहा था कि वो निषाद पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी को समर्थन देते हुए चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन बाद में बात नहीं बन पाई. अमनमणि त्रिपाठी नौतनवा से निर्दलीय विधायक हैं. इस सीट से बीजेपी गठबंधन के तहत निषाद पार्टी की तरफ से ऋषि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. इसीलिए इस बार महाराजगंज की इस सीट पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
बता दें कि अमनमणि त्रिपाठी काफी विवादों से घिरे रहते हैं. उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने हमेशा से ही तमाम आरोपों से इनकार किया है. साथ ही अपनी विधानसभा में अमनमणि त्रिपाठी की अच्छी पकड़ बताई जाती है. अब इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. देखना होगा कि अमनमणि त्रिपाठी बसपा के साथ जाकर अपनी सीट बचा बाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें -