RLD Candidate List 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरी जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें सपा के 10 नेताओं का भी नाम है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन. युवा, किसान के विकास का मंत्र आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त!!'' वहीं जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से महनत करेंगे! एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार! 


बता दें कि बुधवार को गठबंधन दलों के नेताओं के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बैठक की थी. इस बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति बनी थी.






कैराना- नाहिद हसन, समाजवादी पार्टी
शामीली- प्रसन्न चौधरी, आरएलडी
चरथावल- पंकज मलिक, समाजवादी पार्टी
पुरकाजी- अनिल कुमार, आरएलडी
खतौली- राजपाल सैनी, आरएलडी
नहटौर- मुंशी राम, आरएलडी
किठौर- शाहिद मंज़ूर, सपा
मेरठ- रफ़ीक अंसारी, सपा
बागपत-अहमद हमीद, आरएलडी
लोनी- मदन भैया, आरएलडी
साहिबाबाद- अमरपाल शर्मा, सपा
मोदीनगर-सुदेश शर्मा, आरएलडी
धौलाना- असलम चौधरी, सपा
हापुड़- गजरात सिंह, आरएलडी
जेवर-अवतार सिंह भड़ाना, आरएलडी
बुलंदशहर- हाजी यूनुस, आरएलडी
स्याना-दिलनवाज खान, आरएलडी
खैर-भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, आरएलडी
कोल- सलमान सईद, सपा
अलीगढ़- ज़फ़र आलम, सपा
सादाबाद- प्रदीप चौधरी, आरएलडी
छाता- तेजपाल सिंह, आरएलडी
गोवर्धन-प्रीतम सिंह, आरएलडी
आगरा कैंट- कुंवर सिंह वकील, सपा
आगरा देहात- महेश जाटव, आरएलडी
फतेहपुर सीकरी-ब्रिजेश चाहर, आरएलडी
खैरागढ़-रौतान सिंह, आरएलडी
बाह- मधुसूदन शर्मा, सपा


Explainer: UP मे खेला नहीं मेला होबे? एक-एक कर इस्तीफों के बाद अखिलेश के ट्वीट कह रहे पूरी कहानी, सबका पैटर्न एक जैसा