यूपी की रैली में Mamata Banerjee की पार्टी पर PM Modi का निशाना, कहा- गोवा में TMC नेता के बयानों पर गौर करे EC
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर देहात की रैली में यूपी चुनाव के साथ-साथ गोवा का भी जिक्र किया. गोवा की सभी 40 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) चुनावों के मद्देनजर धुंआधार रैलियां कर रहे हैं. आज उन्होंने यूपी के कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं पीएम मोदी ने गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी (टीएमसी) को भी निशाने पर लिया. उन्होंने टीएमसी नेता के एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति को दफन कर देने का समय है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ''आज उत्तराखंड, गोवा और यूपी में चुनाव हो रहा है. वहां के मतदाताओं को एक बात से अवगत कराना चाहता हूं. मैंने कल गोवा के एक अखबार का इंटरव्यू देखा. चुनाव गोवा में चल रहा है...ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रही है. इंटरव्यू में टीएमसी के एक नेता से पूछा गया कि आपकी पार्टी का यहां तो वजूद है नहीं, आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो? तो उन्होंने जवाब दिया, वो जवाब देश के चुनाव आयोग के लिए गौर करने जैसा है, हिंदुस्तान के मतदाताओं के लिए भी गौर करने जैसा है और यूपी के मतदाताओं के लिए भी गौर करने जैता है. वो कहते हैं, हमने तो उस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया है क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं.''
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आगे कहा, ''आप देखिए, ये हिम्मत...ये लोकतंत्र की भाषा है? सेक्युलिरिज्म है? आप खुलेआम कहें कि हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं...आप किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हैं. ये भेदभाव नहीं है? मैं गोवा के मतदाताओं से कहना चाहता हूं यह समय है इस तरह की राजनीति को दफना देने का.'' बता दें कि यूपी में दसरे चरण के लिए 55 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं उत्तराखंड की सभी 70 और गोवा की 40 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.