Karhal Seat UP Election: यूपी में करहल विधानसभा सीट इस बार काफी चर्चा में है. क्योंकि यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) को अखिलेश के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों ही नेता करहल में जमकर प्रचार में जुटे हैं. इसी बीच बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. 


यादव वोटों में सेंध लगाने का दावा 
अखिलेश यादव जातीय जनगणना का मुद्दा उठा चुके हैं. इस पर जब एसपी सिंह बघेल से पूछा गया कि क्या आप जातीय जनगणना का मुद्दा उठाएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि, ये बीजेपी के वरिष्ठ लोग जानेंगे कि जातीय जनगणना होगी या नहीं. लेकिन यूपी में अखिलेश यादव जातीय जनगणना में फेल होने जा रहे हैं. बघेल ने कहा कि, सपा परिवार के लोग अपनी मनपसंद सीटों पर जाते हैं, जबकि बीजेपी ने मुझे यहां भेजा है. 


बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि, यादव वोट में भी हम लोग सेंध लगा रहे हैं. जो मुंह खाता है उसकी आंखें झुकती हैं. 19 महीने से यहां की जनता योगी का राशन खा रही है. यादव वोटों के अलावा सभी जाति के लोग हमारे पक्ष में हैं. अपने विवादित बयान को लेकर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि, अगर कोई मुझे गोली मारने की कोशिश करेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा. इस दौरान बीजेपी नेता ने तमाम योजनाओं को गिनाया और कहा कि जनता एहसान को नहीं भूलती है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: हम साथ-साथ हैं! किला बचाने निकले Akhilesh, पिता ही नहीं चाचा Shivpal को भी लिया साथ


अखिलेश और मुलायम सिंह ने किया प्रचार
बता दें कि बघेल के अलावा अखिलेश यादव भी करहल में पहुंचे थे. यहां उनके साथ उनके पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने बघेल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी उम्मीदवार वोट मांगने आएं तो उन्हें खटिया पर बिठाना और पूछना कि बीजेपी ने आपके लिए क्या किया. साथ ही अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दलितों को धोखा दिया है. इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि, अखिलेश को भारी मतों से जिताएं. हम लोग किसानों और युवाओं के लिए काम करेंगे. 


ये भी पढ़ें - UP Election: 'मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है' CM Yogi ने ऐसा क्यों कहा