Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी में रोमांचक हो चुके मुकाबले के बीच एबीपी के कार्यक्रम 'इंडिया चाहता है' में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 मार्च को जब वोटों की गिनती होगी तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की लहर 2014, 2017, 2019 में जो थी, वही इस बार भी है. उन्होंने ये भी कहा कि सपा चुनाव हार चुकी है, वो सिर्फ औपचारिकता कर रही है. केशव प्रसाद मौर्य ने आज ही कौशांबी कि सिराथू सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है, वो यूपी सरकार में डिप्टी सीएम हैं.
ओबीसी वोटर्स को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 के चुनाव में, 2017 के चुनाव में, 2019 के चुनाव में अगड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और ओबीसी बीजेपी के साथ हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो गई है, हाथी कहीं दिखाई नहीं दे रहा और कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की स्थिति 2017 से भी बेहतर स्थिति में है. 8 साल की एंटी इन्कम्बेंसी से कैसे जूझेंगे? इस सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उस सरकार के खिलाफ नाराजगी होती है, जो सरकार काम नहीं करती है. हमने कल्याण की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया है. हमने कानून व्यवस्था को कायम किया है. हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खूब काम किया है. भाजपा ने जो कहा है वो किया है. इसलिए सपा, बसपा, कांग्रेस से अलग भाजपा में फर्क है.
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का भी बड़ी भीड़ स्वागत कर रही है? इस सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव, दंगाईयों, अपहरणकर्ताओं, अपराधियों के सरदार हैं, उनके मुखिया हैं. ऐसे में उनके पीछे वो आ सकते हैं. उनके पीछे गुंडे और अपराधी हैं. उन्होंने कहा कि लोग समझदार हो गए हैं, ऐसे में लोग खुद को खतरे में नहीं डालना चाहते. अखिलेश यादव के पास गुंडे, माफियाओं और अपराधियों की फौज है.
अखिलेश यादव और प्रियंका के आमने सामने आने के बाद अभिवादन करने पर तंज कसते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये एक ही थाली के सभी चट्टे बट्टे हैं. सपा-बसपा, कांग्रेस सब एक जैसे हैं. छोटी-छोटी पार्टियों के साथ भाजपा का इस बार गठबंधन नहीं हो पाया? इस सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इससे बीजेपी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता. जो भाजपा के साथ आता है वो बड़ा हो जाता है. जो छोड़कर जाता है, वो अपना नुकसान करता है.
अगर सरकार बनी तो योगी सीएम होंगे या नहीं? इस सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये मेरी हैसियत से बाहर का सवाल है. मैं तो बार-बार कहता हूं अबकी बार भाजपा की सरकार, अबकी बार योगी सरकार, तरह-तरह के नारे लगाता हूं. जब स्वामी प्रसाद मौर्य के जानें से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- WATCH: जब सामने आए प्रियंका-अखिलेश और जयंत, नजरें मिलीं और फिर जो हुआ वो आप खुद देखिए
ये भी पढ़ें- Siddharth Nath Singh: योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश वाली खबर निकली अफवाह