UP Election: अमित शाह के बयान पर सपा का पलटवार, रामगोपाल यादव बोले- यूपी में अखिलेश सरकार आई, तो राम मंदिर..
UP Election News: अमित शाह (Amit Shah) ने पिछले दिनों चुनावी प्रचार के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा था और राममंदिर को लेकर एक बयान दिया था.
UP News: यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी (BJP) और सपा (SP) में सियासी बयानबाजी जारी है. सपा नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर दिए गए अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर पलटवार किया. सपा नेता ने कहा कि अगर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो अयोध्या में ज्यादा बेहतर और जल्दी राम मंदिर का निर्माण होगा. उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए रामगोपाल ने कहा कि उनकी पार्टी भगवान राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण के खिलाफ नहीं है.
अमित शाह ने पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अखिलेश यादव अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण रोक नहीं पाएंगे. इस बयान का संदर्भ देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा ‘‘मंदिर का निर्माण कौन रोक रहा है? अगर अखिलेश सरकार सत्ता में आती है, तो तेज गति से, ज्यादा बेहतर मंदिर का निर्माण किया जाएगा.’’ सपा नेता ने राम मंदिर के निर्माण के लिए एकत्र किए जा रहे कोष में हेराफेरी का आरोप भी लगाया.
रामगोपाल यादव ने कहा कि कि नीतियों के बारे में बात नहीं की जा रही है, बल्कि अखिलेश यादव के खिलाफ असंसदीय भाषा का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया ‘‘अगर आप अखिलेश के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करेंगे, उन्हें गुंडा कहेंगे तो क्या आपको वोट मिलेंगे?’’ उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण को विरोधाभासों से भरा हुआ बताया और बीजेपी पर विभाजनकारी नीतियों को अपनाने का आरोप लगाते हुए पूछा ‘‘क्या सरकार अतीत से कोई सबक नहीं लेती? ऐसी ही विभाजनकारी नीतियों के चलते एक बार देश का विभाजन हो चुका है.’’
रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभाजनकारी नीतियां अपनाई जा रही हैं और चुनाव जीतने के लिए वहां दंगे का माहौल बनाया जा रहा है. सपा नेता ने जाति आधारित जनगणना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और अखिलेश यादव ने भी पत्र लिखे लेकिन सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या दिक्कत है?’’
कोविड-19 रोधी टीकाकरण के आंकड़ों को सरकार के रिकॉर्ड के रूप में प्रस्तुत किए जाने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि भारत की आबादी 130 करोड़ है तो क्या 15-20 करोड़ की आबादी वाला इंग्लैंड 130 करोड़ लोगों का टीकाकरण करेगा? उन्होंने कहा, ‘‘रिकॉर्ड की बात क्यों कर रहे हैं? भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. स्वाभाविक है कि सबसे ज्यादा टीकाकरण हम ही करेंगे. उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है, वहां सबसे अधिक टीकाकरण होगा. इजराइल ने तो एक साल पहले 100 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कर लिया. यह रिकॉर्ड है. आप अभी तक नहीं बना पाए यह रिकॉर्ड. आपने कितने प्रतिशत लोगों को टीकाकरण किया और उसमें कौन सा रिकॉर्ड बन गया? देश की जनता को मूर्ख मत समझिए, वह सब जानती है.’’