UP Election 2022: योगी सरकार में मंत्रियों के इस्तीफों की झड़ी लगी है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद अब तक तीन मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. सभी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की तरफ रुख कर रहे हैं. तमाम विपक्षी दल बीजेपी के लिए इसे एक बड़ा झटका बता रहे हैं. लेकिन लोग इस बारे में क्या सोचते हैं? एबीपी-सी वोटर के सर्वे में पूछा गया कि क्या मंत्रियों के इस्तीफे से योगी सरकार के खिलाफ गलत संदेश गया? 


ज्यादातर लोगों ने माना नहीं गया गलत संदेश
मंत्रियों के इस्तीफे से योगी सरकार के खिलाफ गलत संदेश जाने वाले सवाल पर ज्यादातर लोगों ने कहा कि, ऐसा कुछ नहीं होगा. 51 फीसदी लोगों ने कहा कि योगी सरकार के खिलाफ गलत संदेश नहीं गया. वहीं 42 फीसदी लोगों ने माना की इन इस्तीफों की वजह से योगी सरकार के खिलाफ गलत संदेश गया. 7 फीसदी ऐसे लोग थे जिन्होंने पता नहीं में जवाब दिया. 


ये भी पढ़ें - ABP C-Voter Survey: सियासी शोर के बीच सर्वे में बड़ा खुलासा, जनता ने बताया किसको मिल रही यूपी में जीत


63 फीसदी लोगों ने दल बदलू नेताओं को बताया मौकापरस्त
अब दूसरे सवाल की अगर बात करें तो इसमें लोगों से पूछा गया था कि, दलबदलू नेताओं के बारे में आपकी राय क्या है? इस सवाल के जवाब के लिए मौकापरस्त, उपेक्षित और पता नहीं के तीन विकल्प दिए गए थे. सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने इस्तीफे देकर दल बदलने वाले इन नेताओं को मौकापरस्त बताया. 63 फीसदी लोगों ने ये कहा. वहीं 21 फीसदी लोगों को लगा कि ये नेता उपेक्षित महसूस कर रहे थे, इसलिए पार्टी छोड़नी पड़ी. 16 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: सीट बंटवारे पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति का 3 घंटे तक मंथन, 172 उम्मीदवारों का नाम तय