Naresh Tikait U-Turn: उत्तर प्रदेश की सियासत में इस बार काफी कुछ घट रहा है. इसमें किसान आंदोलन और किसानों का साथ भी एक बड़ा फैक्टर है, जिसके चलते तमाम राजनीतिक दल किसानों को अपने पाले में करने में जुटे हैं. इसी बीच राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने अचानक अखिलेश यादव के गठबंधन को वोट की अपील कर दी. जिससे बड़ा सियासी बवाल शुरू हो गया. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद टिकैत अपने बयान से पलट गए. इसी को लेकर एबीपी-सी वोटर ने सर्वे में सवाल पूछा.
सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि, नरेश टिकैत का एसपी को पहले समर्थन देना, फिर पलटना क्या दिखाता है?, इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने इसे एक सियासी चाल बताया. देखिए सर्वे में क्या नतीजे निकलकर सामने आए.
टिकैत का एसपी को पहले समर्थन देना, फिर पलटना क्या दिखाता है?
सियासी चाल- 56%
भूल सुधार-18%
पता नहीं- 26%
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि नरेश टिकैत ने आरएलडी के एक उम्मीदवार के साथ खड़े होकर समाजवादी पार्टी के गठबंधन को सफल बनाने की अपील की थी. इस अपील के बाद सवाल उठने लगा कि जब राकेश टिकैत ने साफ किया था कि उनका संगठन राजनीति से दूर रहेगा तो उनके भाई ने कैसे यूपी चुनाव में किसी का समर्थन कर लिया.
इसके बाद एक और तस्वीर निकलकर सामने आ गई. जिसमें नरेश टिकैत बीजेपी नेता और केंद्रीय मेत्री संजीव बालियान के साथ नजर आए. इसके बाद जब नरेश टिकैत से समाजवादी पार्टी गठबंधन को समर्थन देने पर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि हम तो आशीर्वाद दे रहे थे कि सभी सफल हों. नरेश टिकैत के अलावा छोटे भाई राकेश टिकैत ने भी बचाव करते हुए किसी को भी समर्थन का खंडन किया. उन्होंने कहा कि हर दल के लोग वहां आते हैं.