Uttar Pradesh Assembly Election 2022: अखिलेश यादव यूपी में सियासी समीकरण बनाने में लगातार व्यस्त हैं, इस बीच खबरें हैं कि गठबंधन के कुछ सहयोगी नाराज हैं. सपा गठबंधन में क्या सब ठीक है, इसपर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि फिलहाल थोड़ी बहुत किसी की नाराज़गी हो सकती है, लेकिन सब ठीक हो जाएगा. राजभर ने कहा कि अखिलेश जी पश्चिम में हैं और वापस आते ही बातचीत करके सब ठीक कर लेंगे.
उन्होंने कहा कि ये राजभर अति पिछड़ों का नेता है और चुनाव 85-15 यानी अगड़ा बनाम पिछड़ा का है. पिछड़े सपा गठबंधन के साथ हैं. राजभर का कहना है कि गृहमंत्री घर- घर घूमकर कोरोना बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
बता दें कि जनवादी पार्टी के नेता डॉ. संजय चौहान सीटों के समझौते पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. पार्टी के महासचिव महंत बालकदास ने इस ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें गठबंधन में उचित हिस्सेदारी नहीं मिली है. हालांकि इस नाराजगी को लेकर संजय चौहान का कोई बयान अभी सामने नहीं आया है. वो अखिलेश यादव के साथ एक मीटिंग भी कर चुके हैं. राजभर ने भी संजय चौहान की नाराजगी की खबरों के बीच उनसे बात की थी.
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने किसानों से भारतीय जनता पार्टी से सावधान रहने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल (बीजेपी) की सरकार ने सिर्फ वोट की खातिर अपने विवादास्पद कृषि कानून वापस लिए हैं. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि यदि उनके (सपा के) गठबंधन की सरकार बनी तो वे राज्य में इस तरह के किसी किसान विरोधी कानून को लागू नहीं होने देंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह कहा. रालोद, सपा के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Election: Congress का BJP पर तंज, कहा- सम्पति 550 फीसदी और बढ़ी, यही है New India का मोदी मॉडल
ये भी पढ़ें- Budget 2022-23: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, किसानों को लेकर हो सकती हैं महत्वपूर्ण घोषणाएं