UP Elections: यूपी में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही राजनातिक पार्टियों में हलचल शुरु हो गई है. फिलहाल राज्य में दल-बदल की पॉलिटिक्स जोरों पर है. टिकट के लिए नेता कभी इस पार्टी तो कभी उस पार्टी में छलांग लगा रहे हैं. ऐसे ही एक नेता है मुखिया गुर्जर. जो कमल छोड़ इस चुनाव में साइकिल की सवारी कर रहे हैं. इसी को लेकर ओवैसी ने एक बार फिर अखिलेश पर निशाना साधा है. 


दरअसल मुखिया गुर्जर के समर्थकों की तरफ से जारी इस तस्वीर से यूपी में सियासत गरमाई हुई है. तस्वीर में एक तरफ है लाल टोपी में मुलायम सिंह और दूसरी तरफ मुखिया गुर्जर. नजर आ रहे हैं. मुखिया गुर्जर कुछ दिन पहले तक यूपी में कमल के फूल की खुशबू को बिखर रहे थे लेकिन इस बार चुनाव में दोबारा साइकिल की सवारी करेंगे. 


मिली जानकारी के अनुसार मुखिया गुर्जर को अखिलेश यादव ने अमरोहा की हसनपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थकों का जोश भी हाई है. लेकिन इस बीच मुखिया गुर्जर की पुरानी तस्वीरों के बहाने ओवैसी ने अखिलेश पर करारा तंज कसा है. 


ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, "एसपी एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं. मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये. उम्मीद है के मुस्लिम एसपी नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे. बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा. 


 






लगातार साधते रहे हैं अखिलेश यादव पर निशाना 


दरअसल बीते कुछ दिनों से ओवैसी लगातार गाहे-बगाहे अखिलेश को निशाने पर लेते रहे हैं. इसकी वजह है यूपी के मुसलमान. यूपी में मुसलमान कुल आबादी का 20 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से 107 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम मतदाता हार और जीत तय करने की ताकत रखते हैं. अमरोहा में 40 फीसद से ज्यादा मुसलमान वोटर हैं.


माना जा रहा है कि अखिलेश यादव मुस्लिम वोटों को एकजुट करने की जंग लड़ रहे है और इस जंग में अखिलेश को निशाने पर ले रहे है औवेसी. बता दें कि अमरोहा में दूसरे चरण में यानी कि 14 फरवरी को वोटिंग होगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मुस्लिम वोटों का रूझान किस तरफ होगा. क्या मुस्लिम वोट एकजुट रहेगा या ओवैसी अखिलेश के वोट बैंक में सेंध लगा पाएंगे.


ये भी पढें:


गोवा चुनाव: समंदर वाले प्रदेश में भगवा लहराने वाले पर्रिकर के बेटे को क्यों नहीं मिला टिकट?


Punjab BJP Candidates List 2022: बीजेपी ने जारी की पंजाब की पहली 34 उम्मीदवारों की लिस्ट, हर समुदाय को खुश करने की कोशिश