UP Election 2022: सीतापुर की रैली में PM Modi बोले- यूपी में BJP सरकार होने का मतलब है...
UP Election 2022: पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है.
PM Modi in Sitapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज यूपी के सीतापुर (Sitapur) में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बीजेपी के लिए वोटिंग की अपील की. पीएम मोदी ने इस दौरान बीजेपी का मतलब बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल. पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता. बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कोरोना के दौरान सरकार ने मजबूती से काम किया. उन्होंने कहा, ''विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है. लेकिन भारत में बीजेपी सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है. तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे. ये काम हमने किया है.''
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है. इस पूरे कालखंड में मेरा ये फोकस रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए, जिसमें उसके घर का चूल्हा न जले. गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ''अब योगी जी (CM Yogi) की सरकार यूपी के लोगों को, इन दंगाइयों से, अपराधियों से, मुक्ति दिलाने का काम कर रही है. इसलिए आज पूरा यूपी कह रहा है- जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे.''
उन्होंने कहा, ''2007-2017 तक के बीच 10 साल में इन्होंने 2 लाख से भी कम सरकारी नौकरियां यूपी के युवाओं को दी थी. योगी जी सरकार ने 5 साल में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी है. घोर परिवारवादियों की सरकार में नौकरियां किस तरह मिलती थीं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं.''
पीएम मोदी ने कहा कि दंगावादी, आप लोगों को बांटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आपको एकजुट रहना है. याद रखिए, पहले मतदान, कमल निशान, फिर दूसरा कोई काम.
PM Modi का वार- Congress अगर ओरिजनल है तो AAP उसकी फोटो कॉपी, बताया 'पार्टनर इन क्राइम'