Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी मामले पर पीएम मोदी का बयान, जानें क्या कहा?
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरव्यू में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में यूपी सरकार ने पारदर्शिता के साथ काम किया.
![Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी मामले पर पीएम मोदी का बयान, जानें क्या कहा? UP Election 2022: PM Modi on Lakhimpur Kheri incident And MoS Home Ajay Mishra Teni Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी मामले पर पीएम मोदी का बयान, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/4f2af2971968df8ff72e2e8bebf42ec6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Interview: विधानसभा चुनावों में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में पिछले साल हुई हिंसा का मामला छाया हुआ है. इस बीच लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी. जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है.
बता दें कि पिछले साल तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Kumar Mishra) के एक बयान से नाराज किसान टेनी के गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे. उसी दौरान तिकोनिया गांव में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी.
#WATCH सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है: लखीमपुर खीरी मामले पर PM मोदी pic.twitter.com/yYcpAsQuUo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2022
मृतक किसानों में जिले के धौरहरा के नछत्तर सिंह और पलिया निवासी लवप्रीत सिंह भी शामिल थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक तेज रफ्तार जीप को किसानों को रौंदते हुए देखा गया था. इस मामले में टेनी के बेटे आशीष को मुख्य अभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी इस मामले को चुनावी कैंपेन के दौरान जमकर उठा रही है. इस बीच पीएम ने बयान दिया है.
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनावी कैंपेन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इंटरव्यू में कहा कि मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि बीजेपी के प्रति लहर है, भारी बहुमत से बीजेपी जीतेगी. हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी. जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)