PM Modi Virtual Rally in UP: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections) के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सूबे में बड़ी वर्चुअल रैली करेंगे. रैली के लिए यूपी के क़रीब डेढ़ लाख मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से जोड़ा जायेगा. पीएम मोदी इस दौरान सूबे के बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों से भी संवाद करेंगे और उन्हें चुनाव में जीत का मंत्र देंगे.
हर मंडल में एलईडी स्क्रीन लगाएगी बीजेपी
बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रैली का मसौदा तैयार किया जा रहा है. पीएम मोदी की वर्चुअल रैली के लिए बीजेपी हर मंडल में एलईडी स्क्रीन लगाएगी. हर एलईडी स्क्रीन के जरिए लगभग 500 लोगों को जोड़ा जाएगा. इस तरह से रैली के माध्यम से करीब 50 हजार लोगों को जोड़ा जाएगा. बीजेपी पीएम मोदी की इस वर्चुअल रैली के जरिए पश्चिमी यूपी के 21 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.
बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र 31 जनवरी तक शारीरिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा रखा है. बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि अगर चुनाव आयोग रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध आगे भी बढ़ाए रखता है तो पीएम मोदी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.