Uttar Pradesh Assembly Election 2022: सियासत में कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. आज भी बुलंदशहर में कुछ ऐसा ही हुआ. कांग्रेस की महासचिव और यूपी में पार्टी के चेहरे के तौर पर नजर आ रहीं प्रियंका गांधी, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सामने आईं तो बेहद खूबसूरत लम्हा कैमरे में कैद हो गया.


दरअसल प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए बुलंदशहर में थीं, वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख जयंत चौधरी भी सपा के लिए शहर में प्रचार कर रहे थे.


अखिलेश और जयंत चौधरी का जिस जगह प्रचार चल रहा था तो वहां प्रियंका गांधी का काफिला भी आ पहुंचा. प्रियंका के उस रास्ते से गुजरते हुए काफिले को देखकर अखिलेश के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखर गई. 






 


प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश दोनों ने इस दौरान राजनीति के इस संयोग पर एक-दूसरे का मुस्कुराते हुए अभिवादन किया. दोनों ने एक-दूसरे को देखकर हाथ हिलाया और प्रचार के लिए शुभकामनाएं दीं. यूपी चुनाव में ये वक्त वो है, जब राजनीतिक दल एक-दूसरे पर सियासी वार करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. सियासी संयोग को लेकर किए गए अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद प्रियंका गांधी ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने भी लिखा हमारा भी आपको राम-राम.






 






ये भी पढ़ें- चीन से तनाव के बीच आर्मी चीफ एमएम नरवणे बोले- 'फ्यूचर-कॉन्फिलिक्ट के ट्रेलर दिखने शुरू हो गए हैं'


ये भी पढ़ें- Siddharth Nath Singh: योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश वाली खबर निकली अफवाह