Uttar Pradesh Assembly Election 2022: सियासी लड़ाई के बीच अब यूपी की राजनीति में निजी हमले हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ी बात कही. एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के उस बयान पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी.
इस सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि वो (राहुल गांधी) मेरे लिए जान दे सकते हैं और मैं उनके (राहुल गांधी) लिए जान दे सकती हूं. हम कभी झगड़ा करते ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि योगी जी के मन में बड़े विवाद हैं. योगी जी, मोदी जी अमित शाह जी के बीच में विवाद हैं. हो सकता है ये उनको खटक रहा हो इसलिए वो ऐसी बात कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, इन पर बात कीजिए, आप फिजूल के मुद्दे क्यों उठा रहे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बयान पर मैं क्या कहूं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी मां एक शहीद की विधवा हैं. उन्होंने अपने पति के देश को अपनाया. इस देश की सेवा की, उनको इस तरह जलील करने की जरूरत क्या है. जनता पूरी त्रस्त है उनके मुद्दों को उठाइए. असली समस्याओं पर बात कीजिए न. उन्होंने कहा कि निजी हमले इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि उनके पास असली मुद्दे हैं ही नहीं.