UP Election 2022: Priyanka Gandhi ने युवाओं के साथ की चर्चा, दादी 'इंदिरा गांधी' का किया जिक्र, BJP पर साधा निशाना
Priyanka Gandhi News: कांग्रेस नेता लगातार युवाओं के साथ चर्चा कर बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रही हैं. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर मोदी और योगी सरकार पर भी निशाना साधा है.
Priyanka Gandhi Interacts with Youth: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को युवाओं के साथ वर्चुअल तरीके से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने युवाओं से बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बातचीत की और बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं की नौकरियों के लिए एक टाइम टेबल बनाया जाएगा.
युवाओं से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जब रोजगार नहीं है, तो नौजवानों में गुस्सा होना जायज है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "राजनीतिक दलों को पता है कि आप बेरोजगार रहेंगे तो आप बहेंकेंगे. युवाओं को बेरोजगार रखने से राजनीतिक दलों को फायदा होता है. जातिवाद की राजनीति से पब्लिक का फायदा नही होगा. इससे आपको रोज़गार नहीं मिलेगा." प्रियंका गांधी ने कहा, "हमने सोचा कि इतने राजनैतिक दल हैं. सब कहते हैं कि 25 लाख रुपये देंगे, 20 लाख रोज़गार देंगे, तो हम कैसे अलग होंगे? क्यों न हम नौजवानों के लिए एक अलग विधान बनाएं, जिसमें 20 लाख नौकरी का जो वादा हो. वो रोज़गार आएंगे कहां से वो भी लिखा हो. इसलिए हमने भर्ती विधान का जिक्र अपने घोषणा पत्र में किया है."
प्रियंका गांधी ने इस दौरान अपनी दादी इंदिरा गांधी के एक किस्से का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी के दौर में जब जेएनयू में एक बड़ा प्रदर्शन हुआ, तब वहां गई थीं और छात्रों से बातचीत की थी. जेएनयू के छात्रसंघ ने इंदिरा के सामने ही आरोप पत्र पढ़कर सुनाया था, जिसकेेेे बाद उन्होंने चांसलर के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद उनसे बात ही नहीं करना चाहते.
प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने शपथ ग्रहण के दो-तीन घंटों के बाद किसानों के कर्ज माफ कर दिए थे. यूपी में भी ऐसा ही करेंगे. गौरतलब है कि इस बार प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मैदान में उतर रही है. प्रदेश में अगले महीने से चुनावों के लिए वोटिंग का दौर शुरू हो जाएगा. यूपी में 7 चरणों में मतदान किया जाएगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Ayodhya: टिकट कटा तो प्रियंका गांधी की 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' वाली नेता को आया चक्कर, पहुंच गईं अस्पताल