Rahul Gandhi respond CM Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर कई ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जिन पर खूब चर्चा हो रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी उतारने वाले बयान पर बहस खत्म भी नहीं हुई, इसी बीच उनका एक और बयान सुर्खियों में आ गया. जिसमें उन्होंने जनता से कहा कि, "आपका एक वोट उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करेगा. नहीं तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी." अब उनके इस बयान पर विपक्ष उन्हें जमकर घेर रहा है.
हमारी एकता ही हमारी ताकत - राहुल गांधी
इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी योगी आदित्यनाथ के इस बयान का जवाब दिया. राहुल ने ट्विटर पर बताया कि कैसे भारत की एकता ही उसकी विशेषता है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमारे संघ (यूनियन) में शक्ति है. यह हमारी संस्कृति का संघ है, हमारी विविधता का संघ है, हमारी भाषाओं का संघ है, हमारे लोगों का संघ है और राज्यों का संघ है. कश्मीर से केरल, गुजरात से पश्चिम बंगाल तक भारत अपने सभी रंगों में खूबसूरत है. भारत की मूल आत्मा का अपमान मत कीजिए.’’
दरअसल 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुआ. इससे ठीक पहले 9 फरवरी की रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लोगों से एक अपील की. जिसमें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, यूपी कश्मीर, बंगाल और केरल बन सकता है.
केरल के मुख्यमंत्री ने भी दिया था जवाब
योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) का भी जवाब आया. उन्होंने कहा कि, "अगर यूपी केरल जैसा हो गया, जैसा कि सीएम योगी को डर है... तो देश की सबसे अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, उच्च स्तर का जीवन और सौहार्दपूर्ण समाज यूपी में स्थापित हो सकेगा. जहां धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होंगी. यूपी की जनता भी यही चाहती है."