UP Election: मतदान के पहले दिन राकेश टिकैत बोले- लोगों में करंट, सरकार ने जो किया उसका दिखेगा असर
UP Election : यूपी विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. किसान आंदोलन की वजह से बने समीकरण के कारण इस बार सबकी नजर इस हिस्से पर है. एबीपी न्यूज ने की बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता से बातचीत.
UP Election 2022 : यूपी विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में वेस्टर्न यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. वेस्टर्न यूपी किसानों वाला बेल्ट है. इसी हिस्से में बीकेयू का भी गढ़ है. वहीं दूसरी ओर आएलडी भी इसी बेल्ट में सक्रिय है और इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में है. ऐसे में इस बार के चुनाव काफी दिलचस्प हैं. इस बार पिछले विधानसभा चुनाव की तरह समीकरण नजर नहीं आ रहे. एबीपी न्यूज ने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बात की और जाना कि इस बार चुनाव किस तरफ जाता दिख रहा है.
आंदोलन का कितना असर?
मुजफ्फरनगर और उसके आसपास की सीटों पर किसान आंदोलन का कितना असर पड़ेगा के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि इस बार लोगों में करंट है और सरकार ने जो लोगों के साथ किया उसका असर दिखेगा.
आप सभी जाट नेताओं से क्यों मिलते हैं?
इस सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम नन पॉलिटिकल आदमी हैं औ किसी से भी मिल सकते हैं. जहां तक बात है संजीव बालियान और जयंत चौधरी से मिलने की तो मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई है. वो लोग प्रचार के दौरान गांव गए थे और बड़े भाई साहाब नरेश टिकैट से मिले थे. मुलाकात के अलावा कोई बात नहीं हुई.
राकेश टिकैत किन मुद्दों पर वोट देंगे?
मैं देश के नौजवानों पर वोट दूंगा, बेरोजगारी को ध्यान में रखकर वोट दूंगा, किसानों की समस्याओं और बढ़ती महंगाई पर वोट दूंगा. मैं ही नहीं मुजफ्फरनगर की जनता भी बीजेपी को जवाब देगी. यहां उनका हिंदू-मुसलमान मॉडल नहीं चलेगा. प्रदेश के सीएम और देश के पीएम देश को तोड़ने की कोशिश करते हैं. यहां से कैराना और मुजफ्फरनगर की छवि खराब की गई, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. यहां उनका पुराना मॉडल नहीं चलेगा.
'मुजफ्फरनगर देगा देश को मैसेज'
राकेश टिकैत ने कहा कि देश को एक बड़ा मैसेज मुजफ्फरनगर से ही जाएगा. आज पूरे देश को यह मैसेज मुजफ्फरनगर के लोग ही देंगे कि जिन्ना बड़ा है या गन्ना.
ये भी पढ़ें
UP Election: यूपी की 58 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की ये अपील