UP Election 2022 Result: जानें यूपी में ओवैसी की पार्टी का हाल, क्या जमानत बचा पाये एआईएमआईएम के प्रत्याशी?
UP Polls Result: यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं. बीजेपी 274 सीटों पर वहीं सपा 124 सीटों पर आगे चल रही है. यहां जानें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का क्या रहा हाल?
![UP Election 2022 Result: जानें यूपी में ओवैसी की पार्टी का हाल, क्या जमानत बचा पाये एआईएमआईएम के प्रत्याशी? UP Election 2022 Result AIMIM Asaduddin Owaisi contested on 100 seats and not get single seat HSS UP Election 2022 Result: जानें यूपी में ओवैसी की पार्टी का हाल, क्या जमानत बचा पाये एआईएमआईएम के प्रत्याशी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/0910ee7780eef7d66d7a0605f052bc89_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022 Result: यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं. बीजेपी ने 274 सीटों पर बढ़त बना ली है, वहीं सपा 124 सीटों पर आगे चल रही है. इससे बीजेपी के बहुमत के साथ सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का खाता भी नहीं खुल पाया.
पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमान वोटरों को लुभाने और बीजेपी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की काफी कोशिश की थी लेकिन अंत में पार्टी को निराशा ही हाथ लगी. साल 2017 की तरह इस बार भी एआईएमआईएम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. साल 2017 के चुनाव में भी निराशा हाथ लगी और इस बार भी ओवैसी की पार्टी राज्य में अपना खाता तक नहीं खोल पाई.
सौ सीटें पर उतारे थे उम्मीदवार
एआईएमआईएम ने यूपी में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन ओवैसी की पार्टी को केवल 0.45 फीसदी ही वोट मिली. जानकारी के मुताबिक यूपी में 0.69 फीसदी ने नोटा का ऑप्शन चुना था यानि ओवैसी की पार्टी को इससे भी कम वोट मिले. यूपी में जोर लगाते हुए ओवैसी ने जोरदार चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान बीजेपी के अलावा सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. इन पार्टियों पर चुनाव जीत कर अल्पसंख्यकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)