(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022 Result: लखीमपुर खीरी में बीजेपी का क्लीन स्वीप, किसान आंदोलन की वजह से चर्चा में था यह जिला
UP Election 2022 Result Updates: चुनाव के पहले सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे यूपी के लखीमपुर खीरी की सभी आठ सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. किसान आंदोलन की वजह से यह जिला चर्चा में था.
UP Election 2022 Result: यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. सत्ताधारी बीजेपी 278 सीटों पर आगे चल रही हैं वहीं सपा 120 सीटें पर आगे है. प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होने जा रही है. बीजेपी के लिए गले की हड्डी बने लखीमपुर खीरी की सभी आठ सीटों पर बीजेपी का परचम लहरा चुका है. चुनाव के पहले यही सीट विपक्ष के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ था.
केवल विपक्ष ही नहीं बल्कि अन्य किसान संगठनों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा ने चुनाव में लखीमपुर खीरी कांड को मुद्दा बनाया था. किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव ने मामले को लेकर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया था और इसका जोरदार विरोध किया था लेकिन यहां बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की है.
लखीमपुर खीरी की सभी आठ सीटें पालिया, निघासन, गोला, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता और मोहमदी पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. बता दें कि लखीमपुर खीरी में चौथे चरण में मतदान हुआ था जहां 62-45 फीसदी वोट पड़े थे.
जानें क्या है लखीमपुर खीरी कांड?
बता दें कि बीते साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया गांव में प्रदर्शनकारी किसानों को जीप से कुचल दिया गया था, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच में पाया था कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी. इसके बाद एसआईटी ने 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें आशीष मिश्रा को हत्या का आरोपी बनाया गया. एसआईटी की ओर से कुल 16 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly Election 2022: योगी आदित्यनाथ रचेंगे यूपी में इतिहास, पहली बार अपना कार्यकाल पूरा कर दूसरी बार बनेगा CM