UP Election 2022 Result: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समेत बाकी राज्यों में बीजेपी की जीत सुशासन और विकास की जीत है. योगी राज में बेहतर कानून व्यवस्था और बगैर किसी दबाव के न्याय मिलने की प्रक्रिया ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत है.
प्रहलाद पटेल ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सुशासन चल रहा है. योगी आदित्यनाथ की सरकार सुशासन के तहत जरूरतमंदों के हितों की नीतियां बना रही है, जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत हुई है.
MP: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर एमपी में जश्न, कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे, बांटी मिठाई
इसके साथ बीजेपी की देशहित की नीतियां, चाहे देश के भीतरी हालात हो या विदेश में भारतीयों पर कोई संकट, हर जगह कामयाब रही है. यह मोदी सरकार की उपलब्धि है. वहीं पंजाब में बीजेपी की हार पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में जो जीता है, वह बधाई का पात्र होता है.
पंजाब में बनने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को भी बधाई देते हैं. इसके साथ ही प्रहलाद पटेल ने ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि जो जनादेश को अच्छे मन से स्वीकार करता है, वहीं लोकतंत्र को समझ सकता है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमने भी हार और जीत दोनों को देखा है लेकिन हम लोकतंत्र को साथ लेकर चलने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: